स्वस्थ जीवन के लिए नदी वन पर्वत की सुरक्षा जरूरी : आचार्य बालयोगी

गाजियाबाद। अशोक नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के पंचम दिवस में वृंदावन धाम से पधारे परम पूज्य आचार्य श्री बालयोगी जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का श्रवण कराया। मृदुभक्षण लीला भगवान ने माटी खाई, माखन चोरी लीला, पूतना तृणावर्त और अघासुर धेनकासुर का वध किया तथा कालिया नाम के नाग को नाथा यमुना के जल को पवित्र किया। ब्रज गोपियों के ऊपर कृपा करके चीर हरण लीला कर माया का पर्दा हटाया, वनों और पर्वतों, प्रकृति पर्यावरण की रक्षा के लिए श्री गिरिराज महाराज का पूजन कराया।सभी भक्तों ने गिरिराज की पूजा करके अपने जीवन को सफल बनाया। भक्ति भजनों पर सभी भक्तों ने नृत्य किया। कथा में मुख्य यजमान रामभज गोयल, सुशीला, नितिन, प्रीति एवं समस्त गोयल परिवार ने पूजा-आरती की। आशीष कुमार पार्थ, अशोक अग्रवाल ने भंडारा प्रसाद की सेवा की । कथा में पधारे पार्षद अनिल स्वामी ने भागवत ग्रंथ की पूजा कर व्यास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। संकल्प जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार एवं उनके सभी सहयोगियों ने पार्षद का माला पटका एवं मूमेंट प्रदान कर स्वागत किया।