खादर में छापा, शराब की अवैध भट्टियां ध्वस्त

-35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 800 किलोग्राम लहन नष्ट

गाजियाबाद। एक तरफ दिल्ली की सस्ती शराब तो दुसरी हिंडन में दहकती कच्ची शराब की भट्टी, दोनों पर रोक लगाना आबकारी विभाग के लिए किसी जंग से कम नही है। कच्ची शराब के लिए मशूहर हिंडन खादर क्षेत्र फिर से अवैध शराब की भट्टियां दहकनी शुरु हो गई है। इस खादर क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति ऐसी हैं कि यहां पर पहुंचने के लिए आबकारी विभाग को करीब 500 मीटर पैदल पदयात्रा करनी पड़ती है। खादर में बनी शराब की सप्लाई जिले के देहात और आसपास के जिलों में होती है। यहां पर कई बार आबकारी विभाग ने कार्रवाई की, लेकिन एक-दो दिन बाद फिर से अवैध शराब का कारोबार शुरु हो जाता है। मगर पिछले कुछ वर्षों से आबकारी विभाग शराब माफिया के मंसूबों को कामयाब नही होने दे रहा है। खादर क्षेत्र में शराब बनने से पहले ही आबकारी विभाग की टीम पहुंच कर शराब की भट्टी को ध्वस्त कर देती है। एक तरफ आबकारी विभाग कार्रवाई से पीछे नही हट रहा तो वही दुसरी ओर शराब माफिया भी लाखों का नुकसान उठाने के बाद भी कच्ची शराब बनाने का कारोबार नही छोड़ रहे है। इसी कड़ी में एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फेरते हुए सुलगती शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन, मेरठ व उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार मेरठ के कुशल पर्यवेक्षण में एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध शराब की बिक्री/परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए प्रवर्तन अभियान के तहत मंगलवार सुबह थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत सीती, रिस्तल, भनेड़ा, महमूदपुर, हिंडन खादर आदि स्थानों में दबिश दी गई। जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने दबिश के दौरान करीब 35 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया और लगभग 800 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया।

आबकारी विभाग की कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। तमाम कारोबारी शराब बनाने के उपकरण छिपाकर भूमिगत हो गए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की संयुक्त टीम ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर सीमा चौकी के पास बाइक से परिवहन करते 6 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू एवं 2 बोतल रॉयल स्टैग (प्रत्येक की धारिता 375 एमएल) दिल्ली मार्का के साथ मुकेश कुमार पुत्र प्रेमचंद्र निवासी ग्राम थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए विभाग भरसक प्रयास कर रहा है। अवैध शराब के कारोबार को लेकर आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।