अब No Lockdown सातों दिन खुलेंगे बाजार व्यापारियों को बड़ी राहत

अब रफ्तार पकड़ेगा कारोबार, दूर होगा आर्थिक संकट

गाजियाबाद। जनपद में लॉक डाउन पूर्णत: समाप्त होने से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लॉक डाउन की समाप्ति के आदेश से व्यापारियों में खुशी का माहौल है। लॉक डाउन हटने से वह खुलकर काम-काज कर आर्थिक संकट से बाहर आ सकेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने लॉक डाउन को समाप्त करने की घोषणा कर दी है। इसके चलते रविवार को भी बाजार, प्रतिष्ठान, मॉल, रेस्टोरेंट आदि खुल सकेंगे।

सोमवार से रविवार तक सुबह 6 से रात 10 बजे तक बाजार एवं प्रतिष्ठान खुलने से कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का भी पालन करना होगा। अपै्रल से शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी होने के चलते व्यापारियों और कारोबारियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पिछले दिनों शासन ने शनिवार की बंदी को समाप्त कर दिया था। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अह्म निर्णय लेकर रविवार की साप्ताहिक बंदी को भी खत्म कर दिया। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने डीएम को आदेश जारी कर दिए। आदेश के तहत रविवार की बंदी समाप्त की जाती है। सोमवार से रविवार तक सुबह 6 से रात 10 बजे तक मास्क अनिवार्य एवं 2 गज की दूरी और सैनेटाइजर की शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की गई है।

नाइट कर्फ्यू 10 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने रविवार की बंदी को समाप्त किए जाने पर कहा कि 22 अगस्त से रविवार को साप्ताहिक बंदी समाप्त हो गई है, मगर व्यापारियों से लेकर कारोबारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कर बाजार, प्रतिष्ठान, ऑफिस एवं अन्य कार्यालय खोले जाएं। कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन कर 2 गज की दूरी और सैनेटाइजर का प्रयोग कर प्रतिष्ठानों को खोला जाएगा। इस मामले में अगर कहीं उल्लंघन पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि रविवार की बंदी समाप्त हो गई है। जिले में रात्रिकालीन कर्फ्यू यथावत लागू रहेगा। इसलिए बगैर काम के नागरिक रात में न घूमें। इसका कड़ाई से पालन करने के लिए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।