शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र भी होंगे सेनेटाइज: वीके सिंह

– 8 अग्निशमन वाहनों को किया रवाना, 2500 स्थानों को किया गया सैनिटाइज

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चैन को तोडऩे के लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक के निर्देशन में शहरी क्षेत्र में निरंतर व्यापक पैमाने पर अग्निशमन वाहनों से सैनिटाइजिंग अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अग्निशमन सेवा के कर्मियों द्वारा सभी मुख्य बाजार, संवेदनशील भवन, हॉट स्पॉट, कंटेनमेंट जोन, अनाज मंडी, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व कोविड हॉस्पिटल आदि क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अग्निशमन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में लगभग 2500 स्थानों पर सैनिटाइज किया गया है। उधर, शहरी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण अत्याधिक बढऩे के कारण उप्र शासन द्वारा वहां भी अग्निशमन वाहनों के माध्यम से सैनिटाइजिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में सोमवार को सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह द्वारा अग्निशमन सेवा के 8 अग्निशमन वाहनों को ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजिंग के लिए रवाना किया गया। सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया जनपद के 4 ब्लॉक क्रमश: रजापुर, मुरादनगर, भोजपुर, लोनी के कुल 161 गांवों मे सैनिटाइजिंग का कार्य किया जाएगा। गांव जहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या अधिक रही है, वहां पर प्राथमिकता के आधार पर अग्निशमन विभाग द्वारा सैनेटाइजिंग का कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर अग्निशमन कर्मियों को पीपीई किट, सैनेटाईजर, फेस मास्क भी प्रदान किया गया।