शनिवार और रविवार बंदी औचित्यहीन: प्रदीप गुप्ता

-साप्ताहिक लॉकडाउन को समाप्त कर रात्रि में 11 बजे तक दुकान खोलने की मांग

गाजियाबाद। कोरोना महामारी का प्रकोप काफी कम हो गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली में शनिवार और रविवार को लगने वाले साप्ताहिक लॉकडाउन को भी हटा दिया गया है। मगर प्रदेश में अभी भी साप्ताहिक लॉकडाउन जारी है। शुक्रवार को व्यापारी एकता समिति संयोजक प्रदीप गुप्ता ने प्रदेश में मुख्यमंत्री, व्यापारी कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र भेजते हुुए बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम हो गया है, दिल्ली की तरह
साप्ताहिक लॉकडाउन को समाप्त एवं दुकान रात्रि में 11 बजे तक खोलने की मांग की। ग्राहक वीकेंड पर ही घर से निकलता है। इसलिए क्योंकि सरकारी कर्मचारी हो या निजी कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी वह वीकेंड पर ही सामान लेने के लिए आता है। ऐसे में शनिवार और रविवार को उसे बाजार बंद मिलने से निराशा होती है और व्यापारियों को लगातार नुकसान होता रहता है। व्यापार काफी मंदी के दौर से गुजर रहा है। व्यापारी हताश हो चुका है, उस पर बाजारों का पूरे समय ना खोला जाना चिंताजनक है। जिले में कोरोना संक्रमण के मामले भी कम आ रहे है। स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है। जिसे देखते हुए शनिवार और रविवार का लॉकडाउन पूरी तरह समाप्त कर, खाने-पीने की दुकानों का समय रात 11 बजे तक किया जाए। क्योंकि 9 बजे तक का समय होने के कारण नौकरी या पढऩे वाले बच्चे रात्रि को खाना बहुत जल्दी नहीं खा पाते। जिस कारण एक तो खाने-पीने की दुकानों के दुकानदारों का बहुत नुकसान हो रहा है, तथा दूसरी ओर आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बाजार एवं सड़को पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों पर कार्रवाई करें।