राहुल कुमार सिंह और श्रुति सिंह ने दांपत्य जीवन की शुरुआत की

दिल्ली/लखनऊ। पति-पत्नी का रिश्ता एक अनमोल एवं अटूट बंधन है और समाज में इस रिश्ते को मजबूत करने के लिए अग्नि के सात फेरों की जरूरत पड़ती है। हिंदू विवाह प्रणाली में सात फेरों का विशेष महत्व है। शास्त्रों में इन सभी फेरों की अपनी अलग महत्ता व अर्थ है। यह फेरे वर-वधु को जीवनभर साथ रहने व एक-दूसरे का साथ निभाने का ज्ञान देते हैं। सात फेरों के दौरान वर-वधु अग्नि को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जीवनभर खुश रखने का वचन देते हैं। अग्नि को साक्षी मानकर सात वचन लेकर मंगलवार (15 जून 2021) को सुल्तानपुर रोड लखनऊ जलसा रिसोर्ट में राहुल कुमार सिंह एवं श्रुति सिंंह ने दांपत्य जीवन की शुरुआत की। वैवाहिक समारोह के दौरान कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सभी ने कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन भी किया। कोरोना संकटकाल में वैवाहिक कार्यक्रम को संपूर्ण कराना मानो कोई जंग जीतने के बराबर है। बहुचर्चित गीत आज मेरे यार की शादी है सुनने के लिए अब कान भी तरस गए है। बैंड-बाजा और बाराती शादी समारोह में जो चार चांद लगाते थे, वह भी अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। कोरोना काल ने शादी-समारोह जैसे महत्वपूर्ण वक्त की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया है। इसके बाद भी वर-वधु पक्ष का जोश यदि आसमान छूते नजर आ जाए तो यह ईश्वर का आशीर्वाद मान लीजिए। वैवाहिक समारोह के दौरान राहुल कुमार सिंह की माता सरिता सिंह, भाई सुशील सिंह (डिप्टी एसपी), अमित सिंह, अमित सिंह भाभी डॉ. अंकिता सिंह, स्वाती सिंह, बहन पूजा सिंह एवं श्रुति सिंह के पिता संतोष सिंह, माता मीरा सिंह, भाई दीपक सिंह, बहन स्मृति, सुष्मिता सिंह, मित्र विवेक दुबे, आशीष पाण्डेय ने खुले दिल से नवदंपति को अपना आशीर्वाद दिया। बता दें कि राहुल कुमार सिंंह सर्किल-7 नोएडा में आबकारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। नोएडा में तैनाती से पहले राहुल कुमार गाजियाबाद में तैनात रहे हैं। गाजियाबाद में वह हमेशा शराब माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते रहे। उनके कार्यकाल की उपलब्धियों की आबकारी विभाग में आज भी खूब चर्चाएं होती हैं।