सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर कथित रूप से भड़काऊ बयान देने पर मामला दर्ज

बरेली। कथित रूप से भड़काऊ बयान देने के मामले में सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर थाना बारादरी में 504, 506, 153ए आईपीसी धाराओं में मामला दर्ज हो गया है। यह मुकदमा हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों की शिकायत पर दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
दो दिन पहले भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने बारादरी थाना क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से भड़काऊ बयान दिया था। जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसका जमकर विरोध किया और बारादरी थाने में इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में शहजिल इस्लाम के खिलाफ 504,506, 153ए आईपीसी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
यूपी में चुनाव निपट चुके हैं और प्रचंड बहुमत की योगी-2 सरकार राज्य में विकास और खुशहाली के लिए तेजी से काम भी शुरू कर चुकी है। दो दिन पहले एक स्वगत समारोह में सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने एक बार फिर जहरीली भाषा का इस्तेमाल किया था। समाजवादी विधायक ने खुले मंच से सीएम योगी का जिक्र करते हुआ उनकी अगर आवाज निकलेगी तो हमारी बंदूक से धुआं नहीं गोली निकलेगी। शहजिल इस्लाम चौथी बार विधायक बने हैं और बसपा सरकार में राज्यमंत्री भी रह चुके हैं। पहले बसपा फिर मौलाना तौकीर रजा की आईएमसी और फिर अब सपा से विधायक शहजिल पिता इस्लाम साबिर और दादा अशफाक अहमद भी बरेली से एमएलए रह चुके हैं। विधायक शहजिल इस्लाम इस तरह के विवादित बयान वह पहले भी देते नजर आए हैं। विधानसभा चुनाव में उनका एक ऑडियो वायरल भी हुआ था, जिसमें वह भाजपा समर्थक से फोन पर गाली-गलौजी और धमकी देते सुने गए थे।