पटाखा बुलेट पर शिकंजा, 20 सीज

-ट्रैफिक पुलिस ने 95 बुलेट के काटे चालान

गाजियाबाद। मॉडिफाइड साइलेंसर कराकर पटाखा आवाज निकालने वाले वाहन चालकों पर परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब कड़ी कार्रवाई कर रही है। शनिवार को हाईकोर्ट की खंडपीठ लखनऊ आदेश के अनुपालन में मॉडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहनों के वायु प्रदूषण फैलाने और पटाखा आवाज निकाले जाने पर अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। एआरटीओ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि यह अभियान आगामी 27 सितंबर तक जिले में चलाया जाएगा। वहीं, मॉडिफाइड करने वाले वर्कशॉप संचालकों और वाहन विक्रेता एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को संभागीय परिवहन विभाग के सतीश कुमार, एआरटीओ राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, राजेश्वर कुशवाहा, संदीप कुमार जायसवाल, ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी एवं ट्रैफिक पुलिसकर्मी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ध्रुव वर्मा की संयुक्त टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज करने के साथ चालान काटे गए।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर परमहंस तिवारी ने बताया कि दो दिन में चेकिंग अभियान चलाते हुए 20 बुलेट मोटरसाइकिल को सीज करने के बाद थानों में जमा कराया गया। वहीं, 95 बुलेट मोटर साइकिल के चालान काटे गए। वायु प्रदूषण फैलाने और तेज आवाज पटाखा की तरह निकालने वाले वाहनों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे सभी बुलेट मोटरसाइकिल एवं अन्य वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई कि मानक के अनुरूप वाले ही साइलेंसर का प्रयोग करें। ताकि वाहनों को सीज करने और चालान बनाए जाने की कार्रवाई से बचा जा सकें।