स्वयं के लक्ष्य निर्धारण से मिलती है सफलता: अर्पित चड्ढा

-आईटीएस मोहनगर में तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का प्रारम्भ

गाजियाबाद। आईटीएस मोहन नगर में स्नातक परिसर में बीबीए पाठ्यक्रम के 26वें बैच तथा बीसीए पाठ्यक्रम के 25वें बैच के सत्र 2021-24 के नवप्रवेशी छात्रों के लिए भव्य समारोह के साथ नवसत्र का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम प्रारम्भ-2021 का औपचारिक रूप से उद्घाटन आईटीएस- द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, डॉ. राजेश मोहन राय (को-फाउंडर लर्निंग इक्वेशन, एलएलपी एंड एक्स लीड रिक्रूटमेंट एवं एच आर माइक्रोसॉफ्ट), लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह (पूर्व कमांडर इन चीफ- इंडियन आर्मी, वेस्टर्न कमांड एवं एडवाइजर गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा एंड स्टेट इनफार्मेशन कमिश्नर), निधि कपूर (कोफाउंडर डायरेक्टर- विहारिन डॉट कॉम), स्नातक परिसर एवं निदेशक प्रो0 सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्य प्रो0 नैन्सी शर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए खुद पर विश्वास रखते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़े तभी सफलता मिलेगी। बिना संघर्ष के इस जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता है। संघर्ष के बाद जब हमें लक्ष्य की प्राप्ति होती है। उस सुख की कल्पना मात्र से मन खुश हो जाता है। निदेशक प्रो0 डॉ. सुनील कुमार पांडेय ने नवप्रवेशी छात्र- छात्राओं को अपने आप पर भरोसा रख कर वर्तमान में बदलते परिवेश और उससे उभरी चुनौतियों का सामना करते हुए भविष्य में आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ0 राजेश मोहन राय ने कहा कि आत्मविश्वास, निरंतर प्रयास, स्वअभिप्रेरण, भाषा शैली, अभिव्यक्ति एवं भावनाओं पर नियंत्रण से जीवन में सफलता प्राप्त करे। लेफ्टिनेंट जनरल केजे सिंह ने कहा कि वो अपने आप को पहचाने और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़े, उन्होने कहा कि आज के समय मे प्रोएक्टिव एप्रोच के साथ स्मार्ट तरीके से मेहनत करते हुए अपना, परिवार का, समाज का और देश का नाम रोशन करें।

वाईस प्रिंसिपल प्रोफ0 नैंसी शर्मा ने कहा की प्रत्येक छात्र को पूर्ण मनोयोग से सभी क्रियाकलापों में आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। निधि कपूर ने आईटीएस में बिताये अपने कुछ पलों को साझा किया और कॉलेज की सराहना करते हुए बताया की कैसे उन्हें कॉलेज से ही इंडियन आयल कंपनी में जॉब मिली। इसके पश्चात् नवप्रवेशी छात्रों से संस्था के संकाय सदस्यों से परिचय भी कराया गया।