विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कैमकुस कॉलेज में संगोष्ठी

गाजियाबाद। जिला विधिक साक्षरता मिशन एवं भागीरथ सेवा संस्थान द्वारा संचालित कैमकुस लॉ कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में अन्तराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरूवार को कॉलेज सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का विषय था, महिला एवं बच्चों का स्वास्थ्य एवं तंबाकू का इनके स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव। कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने उक्त विषय पर अपनी प्रेजेंटेशन दी और अपने विचार रखे। जिला विधिक साक्षरता प्राधिकरण की सचिव नेहा रुंगटा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजीव त्यागी की अध्यक्षता में संगोष्ठी का समापन हुआ।नेहा रुंगटा ने महिलाओं को राष्ट्र की रीढ़ और बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य राष्ट्रीय विकास को प्रभावित करता है, इसलिए सभी को मिलजुल कर महिला एवं बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिलाओं एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं के सही ढंग से क्रियान्वयन के लिए सामाजिक संगठनों को भी अपनी सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी।

उन्हें एक सजग प्रहरी की तरह सचेत रहना होगा।भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने कहा कि समाज में तंबाकू सेवन का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पहले ये लत पुरुषों में ही थी लेकिन अब महिलाएं और बच्चे भी उसकी जद में आ गए हैं। यही वजह है कि भारत सरकार नशा मुक्त भारत अभियान चला रही है। भागीरथ सेवा संस्थान नशा मुक्त भारत अभियान के लिए नोडल एजेंसी के रूप में अपने कर्तव्यों का बख़ूबी पालन कर रही है और नशे के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का भरसक प्रयास कर रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव त्यागी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के द्वारा तंबाकू सेवन का दुष्प्रभाव आने वाली नस्लों पर पड़ेगा और जब देश की नस्लें बर्बाद हो रही होंगी तो राष्ट्र का निर्माण कैसे होगा और भारत विश्व गुरु कैसे बन पाएगा।