दिल्ली हिम्मत संतरा मसालेदार देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। अवैध शराब को लेकर जिले में आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे ताबड़तोड़ अभियान से तस्करों में हड़कंप मच गया है। जहां आबकारी विभाग की टीम नेशनल हाईवे, चेक पोस्ट, हाईवे पर संचलित ढाबे पर निगरानी रखे हुए है। वहीं शराब तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग एवं लोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली मार्का देशी शराब की बोतल समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर रात मेें शराब की दुकान बंद होने के पश्चात क्षेत्र में अवैध रुप से शराब की तस्करी करता था।

आबकारी आयुक्त, उप्र के आदेश के क्रम में अवैध शराब के परिवहन/तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में शुक्रवार दोपहर आबकारी टीम द्वारा थाना लोनी अंतर्गत विकास नगर, सलाह नगर ,बलराम नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम ने दबिश के दौरान सचिन पुत्र सुभाष निवासी विकास नगर निकट प्राइमरी स्कूल लोनी को अवैध शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा। जिसके पास से दिल्ली मार्का हिम्मत संतरा मसालेदार देसी शराब की 9 बोतल बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर क्षेत्र में तस्करी का कारोबार कर रहा था। जिसके खिलाफ थाना लोनी में आबकारी अधिनियम की धारा 60 व 63 के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।