शराब तस्करी के नई-नई तरकीबे अपना रहें तस्कर

-तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 4 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद

गाजियाबाद।विधान सभा चुनाव में अब सिर्फ 8 दिन का समय शेष है। ऐसे में शराब तस्कर मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं, मगर आबकारी विभाग की सक्रियता से तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है। माफिया शराब तस्करी के लिए नई-नई तरकीबें अपना रहे है। शातिरों का अंदाज शराब तस्करी में इतना अलग है कि वह वह दिनोंदिन बढ़ती जा रही शराब तस्करी में शराब से भरी गाडिय़ों को अपने ठिकाना तक पहुंचाने में चालक को बीच-बीच में बदल देते है। चुनाव में शराब खपाने के लिए तस्कर लग्जरी कार का भी प्रयोग कर रहे है। आबकारी विभाग की टीम खोड़ा कॉलोनी में कार्रवाई के दौरान तस्कर समेत करीब 4 लाख 50 हजार रूपए कीमत की इंपोर्टेड व विदेशी शराब बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर चंडीगढ से नोएडा में शराब तस्करी के लिए लेकर आया था।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षण आशीष पाण्डेय, अखिलेश वर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं खोड़ा पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एनएच-24, खोड़ा कट के पास से देवेन्द्र पुत्र मटरू लाल निवासी नया गांव दशमेश नगर मोहाली पंजाब को 16 पेटी जिसमें एब्सलूट वोडका की 12 बोतल, जेकोब्स क्रिक क्लासिक की 70 बोतल, कमिनो रियल टकीला की 114 बोतल समेत कुल 196 बोतल बरामद किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त होंडा सिटी कार बरामद किया गया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर सोनीपत से होंडा सिटी कार में अवैध शराब को नोएडा ले जा रहा था। वहां से दूसरा आदमी गाड़ी लेकर आगे चला जाता। गिरफ्तार अभियुक्त एवं अन्नू वर्मा के खिलाफ थाना खोड़ा में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63/72 एवं आईपीसी की धारा 420 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि शराब तस्कर शराब की खेप को अपने ठिकाने तक पहुंचाने के लिए कई तरह का हथकंडा अपना रहे है। लेकिन शराब के साथ गिरफ्तार हो रहे तस्करों के पकड़े जाने से इनके नए-नए तरकीबों का पता चल रहा है। माफिया अन्नू वर्मा भी शातिर है, पुलिस से बचने के लिए पहले उसने शराब तस्करी के लिए लग्जरी कार होंडा सिटी का प्रयोग किया। फिर ट्रेस न हो इसके लिए बीच-बीच में ड्राइवरों को बदल देता था। जिससे शराब को ठिकाने पर पहुंचाया जा सकें। मगर आबकारी विभाग इनके इरादों को कभी पूरा नही होने देगा। शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए टीम हाईवे, चेक पोस्ट और टे्रन के साथ तस्करों के संबधित ठिकानों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। अगामी 10 फरवरी को विधानसभा का मतदान है। मतदान में वोटरों को लुभाने के लिए कुछ तस्कर शराब परोसने की फिराक में रहते है। मगर इस बार आबकारी इन तस्करों की रणनीति को फैल कर रहा है।