समाजसेवी ने कौशांबी के मंदिर में देवी मां भेंट की 1 किलो चांदी का छत्र

मंदिरों में मां के जयकारों से माहौल भक्तिमय

गाजियाबाद। हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन शनिवार को कौशांबी प्राचीन सनातन धर्म मंदिर में समाजसेवी एवं कौशांबी ए और बी ब्लॉक के आरडब्ल्यू के अध्यक्ष देवेंद्र भार्गव के परिवार की ओर से करीब 1 किलो चांदी का छत्र देवी मां पर चढ़ाया गया। वहीं इस कार्य में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने भी उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र पांडे द्वारा विधि विधान से इस कार्य को संपन्न कराया गया। मां भगवती आदिशक्ति की आराधना की। पुजारी ने मंदिरों में मां का श्रृंगार कर आरती पूजन किया।

मंदिरों में मां के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो रहा है। कोरोनाकाल के बाद इस तरह की रौनक मंदिरों में देखने को मिली है। पार्षद मनोज गोयल द्वारा अखंड जोत प्रज्वलित कर, मां भगवती से विश्व में शांति बनी रहे और भारत तरक्की करें तथा किसी भी प्रकार की बीमारी का प्रकोप से बचाव की प्रार्थना की। मनोज गोयल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पिछले दो सालों से कोई भी व्यक्ति खुशी मन से त्योहार को मना नही पा रहा था। मंदिरों में भगवान के दर्शन के लिए लोगों ने घरों में पूजा अर्चना कर 2 साल की जो तपस्या की है।

उसकी परिणाम है कि इस वर्ष कोरोना का प्रकोप भी नही और मंदिरों में रौनक दिखाई दे रही है। उन्होंंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अभी भी अपना ध्यान रखें। पुजारी राजेंद्र पांडे ने बताया कि
नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। नवरात्रि के नौ दिनों को बेहद पवित्र माना जाता है। इस दौरान लोग देवी की आराधना कर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं।

मान्यता है कि इन नौ दिनों में जो भी सच्चे मन से मां दुर्गा की पूजा करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। यह पर्व बताता है कि झूठ कितना भी बड़ा और पाप कितना भी ताकतवर क्यों न हो, अंत में जीत सच्चाई और धर्म की ही होती है। इस दौरान समाजसेवी सुनील गांधी, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष आशीष गौर, सेक्रेटरी दीपक गुप्ता, संस्थापक गुलशन सदाना, आरबी यादव, शिव शंकर उपाध्याय, जीडी शर्मा, मंजू शर्मा, अरविंद भार्गव, प्रवीण भार्गव, जेसी मल्होत्रा, चंद्र प्रकाश, नरेश मिगलानी, राजन मल्होत्रा, एसएन सिंगला, राकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, रवि गुप्ता, मुरारी लाल कटारिया सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।