दिनदहाड़े गाजियाबाद में पीएनबी की नूरनगर शाखा में 12 लाख की लूट

गाजियाबाद। जनपद में अपराधों का सिलसिला रूक नहीं पाया है। निरंतर वाादात होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। चार बदमाशों ने शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक की नूरनगर ब्रांच में घुसकर लूटपाट की। करीब 12 लाख रुपए लेकर बदमाश फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर जाकर पड़ताल की, मगर बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

यह भी पढ़े: अंतराज्यीय गिरोह का सरगना उस्मान उर्फ भूरा मुठभेड़ में घायल

बता दें कि कुछ दिन पहले बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 25 लाख रुपए लूट लिए थे। आपराधिक घटनाएं न रूकने के कारण यूपी सरकार ने हाल ही में गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित तक कर दिया था। नंदग्राम थाना क्षेत्र के नूरनगर में पीएनबी की ब्रांच हैं।

तीन मंजिला व्यावसायिक इमारत में प्रथम तल पर बैंक की ब्रांच हैं। जहां दोपहर लगभग दो बजे चार बदमाश आ धमके। उस समय कैशियर अपना केबिन छोड़कर दूसरी तरफ गए थे। बैंक में सिर्फ तीन कर्मचारी मौजूद थे। तमाम कैश काउंटर पर बैग में रखा था। बदमाश अंदर आए और अचानक कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी।

यह भी पढ़े: पिस्टल दिखाकर 25 लाख की लूट

एकाएक हुई इस घटना से कर्मचारी भी घबरा गए। बैंक कर्मचारी कुछ समझ पाते इससे पहले ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर काउंटर पर रखा कैश लूट लिया। इसके बाद बदमाश आसानी से फरार हो गए। बदमाश के जाने के बाद कर्मचारियों ने शोरगुल मचाया और पुलिस को सूचना दी। जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे। बाद में पुलिस ने मौका-मुआयना कर घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़े: 25 लाख लूट के मुख्य आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर

पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश में कांम्बिंग की, मगर कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई। बता दें कि विगत 28 मार्च को बदमाशों ने मसूरी थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को आतंकित कर 25 लाख रुपए लूट लिए थे। इस वारदात में शामिल एक बदमाश ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया है।