कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की ठोस तैयारी: डीएम

-संतोष अस्पताल में 10 बेड के पीकू की शुरूआत
-जिलाधिकारी ने किया पीकू-नीकू वार्ड का निरीक्षण

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते जहां संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन घट रही है, वहीं, ब्लैक, व्हाइट एवं येलो फंगस के मरीज मिलने की वजह से खतरा लगातार बढ़ रहा है। ब्लैक फंगस से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। मगर स्वास्थ्य विभाग एक ही मौत की पुष्टि कर रहा है। कोरेाना संक्रमण की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने, सुरक्षित रखने एवं समय पर उपचार के लिए अब पुराना बस अड्डा स्थित संतोष अस्पताल में 10 बेड पीआईसीयू (पीकू) और एनआईसीयू (नीकू) के तैयार हो गए है। बुधवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बच्चों को भर्ती करने के लिए अस्पताल में पीकू बेड को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए जिले के सभी प्राइवेट अस्पताल के प्रबंधकों को निर्देश दिए गए है कि अपने यहां कम से 10-10 पीकू और नीकू बेड बच्चों के लिए आरक्षित रखे। इसके अलावा सरकारी अस्पताल में जिला एमएमजी महिला अस्पताल,संतोष मेडिक ल हॉस्पिटल में पीकू और नीकू की सुविधा शुरू हो गई। संतोष लेवल-4 में 10 बेड उपलब्ध है,यह बेड ऑक्सीजन,सेंट्रल सक्शन और वेंटिलेटर के लिए कंप्रेस्ड प्वाइंट से लैस है, 8 बाल चिकित्सा क्रियाशील वेंटिलेटर के अलावा उपकरण,इंफ्यूजन पंप, बीआईपीएपी, धमनी रेखाएं,ऑक्सीजन,पोर्टेबल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ईसीएचओ की सुविधा है। सामान्य बाल चिकित्सा सर्जरी से गुजरने वाले रोगियों की पोस्ट ऑपरेटिव से निपटने की सुविधा है। नीकू लेवल-3 वार्ड में 10 बेड उपलब्ध है। इस वार्ड में 10 बेड पर सेंट्रल ऑक्सीज न और वार्मर युक्त है। बच्चों की देखभाल और उपचार के लिए पर्याप्त हैं। बच्चों के लिए इसमें 4 वेंटिलेटर, 2 बबल सीपीएपी मशीन उपलब्ध है। वार्ड में फोटेथेरिपी, एक्सचेंज ट्रांसफ्यूजन, पोर्टेबल सीएजी, ऑक्सीजन वितरण प्रणाली धमनी रेखाएं, नाभि शिरापरक आदि सुविधा से पूर्ण हैं। इस वार्ड में 30 सप्ताह से अधिक की गर्भकालीन आयु वाले शिशुओं और 1 किलोग्राम से अधिक वजन वाले बच्चों को पूरा करने की सुविधा है। बीमार बच्चों के लिए 24 घंटे लैब फार्मेसी और ब्लड बैंक आदि की सुविधा की गई है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए पीकू और नीकू वार्ड में सभी सुविधाओं का जायजा लिया। वार्ड में मौजूद डॉक्टरों से चिकित्सीय सुविधा की जानकारी ली गई।