शराब तस्करों का किला भेदने के लिए स्पेशल-26 टीम तैयार

-विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग ने बनाई रणनीति

गाजियाबाद। यूपी में विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। चुनावी माहौल में शराब की डिमांड एकाएक बढ़ जाती है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रत्याशी आमतौर पर वैध एवं अवैध शराब का इस्तेमाल करते हैं। इसे ध्यान में रखकर जिला आबकारी विभाग ने बड़ा मजबूत सुरक्षा चक्र बनाया है। आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का प्रयोग न हो सके, इसे लेकर विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है। जिले में अवैध शराब की आपूर्ति रोकने को प्रभावी कदम उठाए गए हैं। सभी आबकारी निरीक्षकों को भी सतर्क कर दिया गया है। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन से निपटने के लिए जिला आबकारी विभाग ने ठोस तैयारियां कर ली हैं। शराब तस्करों को मुंहतोड़ जबाव देने के लिए स्पेशल-26 टीम कमर कसकर मैदान में उतर चुकी है। गैरकानूनी कृत्यों पर पूर्ण विराम लगाने को बेहद मजबूत रणनीति बनाई गई है। चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल न हो पाए, इसके लिए सभी जरूरी बिंदुओं को ध्यान में रखकर काम किया जाएगा। दिल्ली-लोनी बॉर्डर, वजीराबाद बॉर्डर, ज्ञानी बॉर्डर, आनंद विहार व यूपी गेट पर चेकिंग बढ़ाई गई है। बिना चेक किए किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में स्पेशल-26 टीम काफी जोश में दिखाई दे रही है। इसका परिणाम भी जल्द देखने को मिलेगा। चुनाव के दौरान जिले में अवैध शराब की डिमांड बढऩे की आशंका से इंकार नहीं किया जा रहा है। मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कुछ प्रत्याशी शराब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके चलते आबकारी विभाग सतर्क हो गया है। आबकारी विभाग ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां कर ली हैं। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णत: अंकुश लगाने को प्रभावी कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। आस-पास के जनपदों के साथ भी विभाग ने सामंजस्य बैठाया है।

2 चेक पोस्ट
जिला आबकारी विभाग ने ट्रांसपोर्ट नगर और भोपुरा में चेक पर ध्यान दिया है। दरअसल इन रास्तों से शराब तस्करों के शहर में आने की संभावना ज्यादा रहती है। इन चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाई गई है। सहायक आबकारी आयुक्त के नेतृत्व में 3 इंस्पेक्टर, 3 प्रधान आबकारी सिपाही और 9 आबकारी सिपाही को मुस्तैद किया गया है। यह टीम प्रतिदिन 3 चरण में डयूटी देगी। 8-8 घंटे की शिफ्ट में वह काम करेंगे। इनका डयूटी शेड्यूल निर्धारित कर दिया गया है।

दिल्ली-नोएडा से तालमेल
शराब तस्करों को मात देने के लिए जिला आबकारी विभाग ने दिल्ली और नोएडा आबकारी विभाग के साथ भी तालमेल बैठाया है। वहां के आबकारी अधिकारियों से निरंतर संवाद कर शराब तस्करों के विषय में सूचना का आदान-प्रदान किया जाएगा। कुछ दिन पहले इस संबंध में जिला मुख्यालय में भी बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में कई बिंदुओं पर सहमति बनी थी।

अवैध शराब का किला भेदने में यह निभाएंगे अह्म रोलजनपद में विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की स्पेशल-26 टीम तैयार है। इस टीम में कुछ निरीक्षकों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह निरीक्षक फील्ड में रहकर शराब माफिया के चक्रव्यूह को भेदने में अह्म भूमिका निभाएंगे। इनमें आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, त्रिभुवन हयांकी, सीलम मिश्रा, आशीष पांडेय, त्रिवेणी प्रसाद मौर्या, अरूण कुमार, रमाशंकर सिंह आदि शामिल हैं। इन सभी निरीक्षकों को जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के जरूरी टिप्स भी दे दिए हैं।

अधिकारी कथन
विधानसभा चुनाव को लेकर जनपद में अवैध शराब की बिक्री एवं निर्माण पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्करी रोकने के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही है।

Rakesh Kumar Singh (DEO)
Rakesh Kumar Singh,
District Excise Officer

दिल्ली से लगती सीमाओं पर भी टीम विशेष निगरानी रखे हुए है। अवैध शराब की तस्करी रोकने को विभाग पूरी तरह सक्रिय है। चुनाव में किसी भी सूरत में वोटरों को कच्ची एवं अवैध शराब परोसने नहीं दी जाएगी। इसके लिए कार्रवाई को योजनाबद्ध तरीके से अभियान शुरू किया गया है। चुनाव के मौके पर खादर क्षेत्रों में अवैध कच्ची शराब का प्रचलन कुछ ज्यादा बढ़ जाता है। भारी मात्रा में इस शराब का सेवन किए जाने का अंदेशा रहता है। इसलिए इस बार आबकारी विभाग खादर क्षेत्र में कच्ची शराब के कारोबारियों पहले से ज्यादा नजर रखे हुए है। शराब की दुकानों पर लाइसेंस, स्टॉक रजिस्टर और बोतलों के बार कोड भी चेक करने के निर्देश दिए गये है।

राकेश कुमार सिंह
जिला आबकारी अधिकारी