वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई में लाए तेजी: जिलाधिकारी

-वायु प्रदूषण को लेकर डीएम ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

गाजियाबाद। जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बैठक में अपने मातहत अफसरों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा सभी संबंधित विभागीय अधिकारी इस बात को दृष्टिगत रखते हुए अपने-अपने विभाग की कार्य योजना तैयार करें। वायु प्रदूषण को कम करने के लिए समन्वय बनाकर ठोस कदम उठाए जाएं।
गुरूवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में वायु प्रदूषण के नियंत्रण के संबंध में एनसीआर में गठित सब कमेटी और ग्रेडेड प्लान के तहत जारी आदेशों के अनुपालन में संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा ने अवगत कराया कि जिले में एक्यूआई के आंकलन के लिए 4 निरंतर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन संचालित है। बढ़ते प्रदूषण का मुख्य कारण वाहनों द्वारा धूल-मिट्टी उड़ाया जाना है। सुप्रीमकोर्ट के आदेशानुसार वायु प्रदूषण के के निदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अधिसूचना के तहत ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान का क्रियान्वयन करते हुए वायु प्रदूषण के कारण को प्रभावी तरीके से नियंत्रित करना लिए संबंधित विभाग के अधिकारी क्षेत्र में धूल, मिट्टी, ट्रैफिक, औद्योगिक इकाईयों, कृषि अन्य अपषिष्ट तथा अन्य स्रोतों से वायु प्रदूषण की समस्या होना स्वाभाविक है। ऐसे में इन्हें चिन्हित करते हुए एक्शन प्लान तैयार किए जाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिले में 10 हॉट-स्पॉट चिन्हित किए गए है। एनजीटी द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुपालन में रोड डस्ट पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रात में रोड स्वीपिंग और पानी का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। रोजाना रोस्टर तैयार कर नियमित आख्या प्रेषित की जाए। बैठक में जीडीए के ओएसडी सुशील कुमार चौबे, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी उत्सव शर्मा, यूपीसीडा आरएम राकेश कुमार झा आदि अधिकारी मोजूद रहे।