अग्निशमन सेवा दिवस पर एसएसपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकाली जागरूकता रैली

गाजियाबाद। बुधवार को पुलिस लाइन में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर 1944 में मुम्बई बंदरगाह पर आग बुझाते हुए प्राण की आहुति देने वाले फायर कर्मियों को याफ किया। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। रैली का शुभांरभ डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने अग्नि सुरक्षा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अग्नि कांड में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एक सप्ताह चलने वाली रैली के दौरान अग्निशमन के अधिकारी व कर्मचारी सोसायटियों, चौराहों, सड़कों, मॉल्स व स्कूल और कॉलेज के अलावा विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को अग्निकांड होने पर उसके बचाव की जानकारी देंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर एक माल ले जाने वाले जहाज पर अचानक आग लग गई। जिसमें काफी मात्रा में रुई, विस्फोटर और युद्ध उपकरण रखे हुए थे। इस आग पर काबू पाने की कोशिश में 66 अग्निशमन कार्यकर्ता आग की भेंट चढ़ वीर गति को प्राप्त हो गए थे। इन्हीं दिवंगत 66 अग्निशमनकर्मियों की स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष अग्निशामक दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। जिसमें आग से बचाव, सावधानियां और आग लगने पर ध्यान रखने योग्य बातों को लेकर लोगों को जागरुक किया जाता है। इस दिन को मनाने का प्रमुख उद्देश्य ही अग्निकांड को रोकने और बचाव के प्रति जागरुकता पैदा करना है। इस दौरान एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी देहात डॉ ईरज राजा व एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अलावा पुलिस और अग्निशमन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।