बेकाबू कोरोना: फिर युद्धस्तर पर नगर निगम का शुरू हुआ सैनिटाइज कार्य

-शहर का कोना-कोना किया जाएगा सैनिटाइज
-सरकारी दफ्तर, बाजार एवं धार्मिक स्थलों को किया सैनेटाइज

गाजियाबाद। लगातार कोरोना केसों में इजाफे को देखते हुए नगर निगम की टीम एक बार फिर युद्धस्तर पर सैनिटाइज कार्य को अंजाम दे रही हैं। नगर निगम के पांचो जोनों में हैंड स्प्रे मशीन के माध्यम से सैनिटाइजेशन कार्य कराया जा रहा है। नगर निगम क्षेत्र के सभी बाजार, धार्मिक और सरकारी कार्यालय, आवासीय क्षेत्र निरंतर सैनिटाइज कराए जा रहे हैं। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंन्द्र सिंह तंवर के निर्देश पर कोरोना महामारी की दुसरी लहर पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रत्येक क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। ताकि बढ़ती महामारी कोविड-19 से बचा जा सकें। वसुंधरा जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक अग्रवाल की देखरेख में वैशाली मेट्रो स्टेशन, कौशांबी मेट्रो स्टेशन, बस अड्डा वैशाली, कौशांबी, यूपी गेट वैशाली सेक्टर 9,जज कॉलोनी, सतपुरा सोसायटी कोसांबी, धौलागिरी सोसायटी, वैशाली, अम्रपाली सोसायटी इंदिरापुरम, प्रेस ग्रीन सोसायटी वैशाली, नीलपदम कुंज सेक्टर 1 वैशाली, जयपुरिया सोसायटी कौशांबी,ऑलिव सोसाइटी वसुंधरा व अन्य क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। विजयनगर जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक योगेंद्र की देखरेख में सुंदर पुरी, सेक्टर 9 विजयनगर, सेक्टर 11 प्रताप विहार,सेक्टर 12 प्रताप विहार, गंगाजल गेस्ट हाउस, अंबेडकर नगर, कैलाश नगर मे सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। कविनगर जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक नरेंद्र कुमार के देखरेख में कलेक्ट्रेट राजनगर, कोर्ट राजनगर, सेक्टर 6 राज नगर,सेक्टर 3 राज नगर, शास्त्री नगर, संजय नगर सेक्टर 23,कविनगर के कई ब्लॉकों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। सिटी जोन के अंतर्गत सफाई निरीक्षक अशोक की देखरेख में गांधी नगर मार्केट, तुरब नगर मार्केट, नवयुग मार्केट, पटेल नगर, जज कंपाउंड जीटी रोड मॉडल टाउन के सामने वह अन्य क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। मोहननगर के सफाई निरीक्षक संजीव की देखरेख में शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 1 व 2, भोपुरा, गरिमा गार्डन, पसोंडा, अर्थला, संजय कॉलोनी राजीव कॉलोनी व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। साथ ही क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा सैनिटाइजेशन के कार्य में पूर्ण योगदान दिया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के लोगों को कोविड का सामना न करना पड़े। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश कुमार ने बताया स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से दोनो समय शहर के सभी क्षेत्रों, के साथ साथ कोविड-19 के संक्रमण से प्रभावित घरों में भी सेनेटाईजेशन का कार्य बड़े पैमाने पर करवाया जा रहा है, जिससे कि कोरोना संक्रमण का फैलाव न हो सके।