एसएसपी ने लिया दूधेश्वरनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

गाजियाबाद। महाशिवरात्रि पर दूधेश्वरनाथ मंदिर में शिवभक्तों की भारी भीड़ रही। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी पवन कुमार, एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल, सीओ प्रथम स्वतंत्र कुमार सिंह ने जायजा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर से लेकर बाहरी रोड तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस कंट्रोल से भी उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था जांची। शिवभक्तों को कोई समस्या न हो इसके लिए सोमवार शाम से ही गौशाला फाटक को बंद कर दिया गया था। जीटी रोड पर भी वाहनों की आवाजाही बंद कर रूट डायवर्ट किया गया था। इसके अलावा मंदिर की सुरक्षा में पांच इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर,150 सिपाही, आम्र्स पुलिस की गारद मुस्तैद की गई। साथ ही डॉग स्कवायड, बम स्कवायड दस्ता भी सुरक्षा में तैनात किया गया था।
खुफिया विभाग के जवान भी आसामजिक तत्वों पर नजर रखे हुए थे। मंदिर प्रशासन ने जहां 30 सीसीटीवी लगा रखे थे तो वहीं पुलिस ने भी दस सीसीटीवी लगाए जिससे बाहरी परिसर पर नजर रखी जा सके। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एडीएम सिटी विपिन कुमार सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार मंदिर की निगरानी कर रहे है। वहीं महिला भक्तों से छेड़छाड़ करने वालों के लिए एंटी रोमियो स्कवायड को भी तैनात किया गया। ताकि मंदिर में आने वाली महिला भक्तों व बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाओं को रोका जा सकें। दूधश्ेवरनाथ मंदिर परिसर के अंदर और बाहर हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चियां लाइनों में लगी थी। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस ने इस बार एंटी रोमियो स्कवायड भी तैनात किया।