टोरंटो से गाजियाबाद पहुंचा छात्र कार्तिक का शव, परिजनों का रो-रोकर बुराहाल

गाजियाबाद। टोरंटो में 7 अप्रैल को जिस छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव शनिवार दोपहर इंदिरा गांधी एयरपोर्ट दिल्ली पहुंचा। एंबुलेंस द्वारा शव को साहिबाबाद के राजेंद्रनगर सेक्टर-5 स्थित पैतृक घर पर लाया गया। घर पर छात्र का शव पहुंचते ही परिजन बेसुुध हो गए। जिन्होंने लोन लेकर बेटे को पढ़ाई के लिए कनाडा भेजा था, आज उसका शव देख होश खो बैठे। शव देखते ही आसपास के लोग भी अपनी आंखों से आंसू नही रोक पाए।
कार्तिक वासुदेव टोरंटो में रूक्च्र सेकेंड ईयर के स्टूडेंट थे।

7 अप्रैल को उन्हें मेट्रो स्टेशन के नजदीक सब-वे के बाहर गोली मार दी गई। अस्पताल में कार्तिक की मौत हो गई। इस मामले में टोरंटो पुलिस ने रिचर्ड जोनाथन नामक ब्लैक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस पर एक और व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है। टोरंटो पुलिस अभी यह नहीं बता पाई है कि आरोपी ने कार्तिक और दूसरे व्यक्ति की हत्या क्यों की। हत्यारोपी ने इतना जरूर कुबूला है कि वह इससे पहले कार्तिक को कभी जानता तक नहीं था।
विदेश मंत्रालय व कनाडा दूतावास के प्रयासों के बाद कार्तिक वासुदेव का शव शनिवार शाम को फ्लाइट से एमबीए सैंकेड ईयर छात्र का शव दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया।

पिता जितेश वासुदेव, मां पूजा वासुदेव और छोटे भाई पार्थ वासुदेव समेत अन्य परिजन शव को देखते ही चीख-चीखकर रोने लगे। मां बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। परिजनों ने कभी सपने में भी नही सोचा था कि जिस बेटे को पढाई के लिए कनाडा भेजा था, उसका आज शव देखने को मिलेगा। कार्तिक के पिता जितेश वासुदेव गुरुग्राम की कंपनी में नौकरी करते है। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के बाद पत्नी और बेटे के साथ कनाडा जाकर केस की पैरवी करूंगा। जिसके लिए कनाडा दूतावास से वीजा मिल गया है। वहां जाकर कार्तिक के कमरे को देखेंगे और पुलिस अधिकारी से बात कर जांच करेंगे।