नगर आयुक्त की भूजल संरक्षण योजना से बदल रही है गाजियाबाद के तालाबों की सूरत

  • मेयर व नगर आयुक्त ने किया नायफल तालाब का उद्घाटन
  • कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड सिस्टम से तालाब के पानी का होगा शोधन

गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर की भूजल संरक्षण योजना का असर दिखने लगा है। शहर में तालाबों को पिकनिक स्पॉट के रुप में विकसित किया जा रहा है। निगम की इस योजना से भूजल स्तर में भी सुधार हो रहा है और अब तक उपेक्षित रहे नगर निगम क्षेत्र में आने वाले गांवों की भी सूरत बदल रही है। शुक्रवार को मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने संयुक्त रुप से नायफल के तालाब का उद्घाटन किया। वार्ड संख्या 24 में लगभग एक हेक्टेयर भूमि पर स्थित इस तालाब को एक मॉडल तालाब के रुप में विकसित किया गया है। तालाब का पानी स्वच्छ रहे और वह इको सिस्टम के अनुरुप रहे इसके लिए भी काम किया गया है। कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड सिस्टम से तालाब जल का शोधन होगा और उसमें स्थानीय वातावरण के अनुकूल मछलियां डाली गई है। नगर आयुक्त की इस योजना को लेकर मेयर भी सहयोग करती रही हैं। जल संरक्षण और तालाबों के सौंदर्यीकरण की इस योजना की खासियत है कि नगर निगम पर कोर्ई आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ रहा है। नगर आयुक्त द्वारा अधिकांश कार्य उद्यमियों एवं समाजसेवियों के सहयोग से सीएसआर फंड के तहत करवाएं जा रहे हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के भूजल को सुधारने के लिए सभी तालाबों पर कार्य चल रहा है। जिसमें नायफल तलाब का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुका था। जिसके जल को फिल्टर करने के लिए कंस्ट्रक्टेड वेटलैंड सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। जो कि गांव से आने वाला जल का शोधन करेगा और तालाब के अंदर साफ जल रहेगा। तालाब के अंदर जल को वातावरण अनुकूलित बनाए रखने के लिए मछलियां भी डाली गई है। जिससे तालाब का जल सुरक्षित रहेगा, अर्थ तथा ग्लोबल संस्थान का सहयोग नगर निगम को मिला है।

राधनिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सीएसआर के अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार किया गया है। जिसमें नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार का कोई व्यय नहीं किया गया है। उद्घाटन के उपरांत जल कल विभाग की टीम सहित सभी ने एक-एक वृक्ष तालाब के चारों तरफ लगाया अन्य पौधे भी तालाब के चारों तरफ लगाए जाएंगे। जिससे तालाब सुरक्षित रहेगा और वहां की सुंदरता भी बढ़ेगी। इस मोके पर प्रभारी डॉ अनुज कुमार सिंह, महाप्रबंधक जल आनंद कुमार त्रिपाठी, पाउंड मैन रामवीर तंवर व निगम की टीम उपस्थित रही।