सौर ऊर्जा से सराबोर होगा शहर: डॉ. नितिन गौड़

नगर निगम एवं यूपीनेडा ने आयोजित की कार्यशाला

गाजियाबाद। शहर को सौर गाजियाबाद बनाने के लिए मंगलवार को नेहरूनगर स्थित पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में नगर निगम एवं यूपीनेडा द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ एवं यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। वसुधा फाउंडेशन की टीम का इसमें विशेष सहयोग रहा। शहर को पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा का लाभ दिलाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमेंं संबंधित के द्वारा उपस्थित जनों को सौर ऊर्जा के लाभ बताएं गए किस प्रकार सौर ऊर्जा के उपकरण काम करते हैं इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।


नगर आयुक्त डॉॅ. नितिन गौड़ ने कहा कि नगर निगम सीमा अंतर्गत बिजली की बचत करते हुए शहर को पूर्ण रूप से सौर गाजियाबाद बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। शहर में घरों में प्रतिष्ठानों में स्कूलों में अस्पतालों में वह अन्य ऐसी स्थान जहां बिजली का इस्तेमाल होता है वहां सौर ऊर्जा के माध्यम से कार्य किए जाने को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में आए लोगों ने अपने-अपने विषय भी अधिकारियों के समक्ष रखें।

सोलर सिस्टम किस प्रकार कार्य करता है। इसकी जानकारी भी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी गई, सोलर सिस्टम लगाने से किस प्रकार सब्सिडी का लाभ उठाया जा सकता है इसकी जानकारी भी कार्यक्रम में दी गई। सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने पर भी अधिकारियों ने जानकारी दी। बिजली बचत को लेकर तथा सोलर सिस्टम को लगाने के लिए विशेष चर्चा हुई।कार्यक्रम में यूपीनेडा, नगर निगम के अधिकारी तथा उद्यमी व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।