स्वच्छता परीक्षा की तारीख आई नजदीक, नगर निगम की तैयारी हुई तेज

नगर आयुक्त ने निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को पढ़ाया स्वच्छता सर्वेक्षण सिलेबस का पाठ

गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तारीख नजदीक आने के साथ ही निगम कर्मियों की तैयारियां भी तेज हो गई है। फाइनल परीक्षा में गाजियाबाद को किस तरह से सबसे अच्छे नंबर मिले, इसको लेकर स्वच्छता को लेकर हर छोटे-छोटे कामों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण सिलेबस का पाठ पढाया। उन्होंने कहा हम सभी की तैयारी फाइनल परीक्षा की तरह से होनी चाहिए। तैयारियां जितनी अच्छी रहेगी, रिजल्ट भी उतना ही बेहतर होगा। इस बार हर हाल में गाजियाबाद को नंबर 1 बनाना है।
नगर आयुक्त ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में निगम अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा सीएलसी का अन्य स्टाफ के साथ बैठक की। जिन्हें नागरिक फीडबैक के अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण में भागीदारी निभाने के लिए मोटिवेट किया गया।
एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश कुमार ने निगम स्टाफ को नागरिक फीडबैक कराने के लिए स्टेप बाय स्टेप कार्यशैली को समझाया। शहर को पूर्व में भी बेहतर रिजल्ट फीडबैक में प्राप्त हुआ है। आगे भी नागरिक फीडबैक में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बताया।
डॉ मिथिलेश द्वारा एसबीएम टीम सहित किए जा रहे शहर में स्वच्छता हेतु कार्यों की जानकारी दी गई। शौचालयों की साफ-सफाई सड़कों की साफ-सफाई के बारे में चर्चा की गई। साथ ही एसबीएम मानकों के अनुरूप प्रतिदिन कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोटिवेट किया गया। डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा अपने शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए शौचालयों की साफ-सफाई के साथ पार्कों के सौंदर्य पर काम करना होगा। साथ ही नियमित सड़को की साफ-सफाई भी जरूरी है। जब नियमित सड़को की सफार्ई होगी, तभी शहर की जनता भी हमारें कार्यो में अपना सहयोग देगी।
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने निगम अधिकारियों समेत निगम स्टाफ का उत्साहवर्धन किया। जिसमें प्रेजेंटेशन के माध्यम से किस प्रकार शौचालयों की सफाई, पार्कों में कार्य, गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है। उसके बारे में विस्तृत चर्चा की। साथ ही प्रत्येक निगम स्टाफ को पूरी मेहनत लगन से एसबीएम के अंतर्गत कार्य करने के लिए कहा। निगम अधिकारियों और स्टाफ को एकजुट होकर अधिक से अधिक नागरिक फीडबैक कराने के लिए भी मोटिवेट किया।
रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था, सड़कों पर धूल मुक्त अभियान, शौचालयों की उपकरणों के माध्यम से सफाई तथा अन्य कार्यों के लिए सभी को मॉनिटर बनाया।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 मानकों के अनुरूप सिलेबस बनाकर अधिकारियों तथा निगम स्टाफ को दिया गया। ताकि उसी के अनुरूप दैनिक कार्यों में आदत बनाकर अपने दायित्व को निभा सकें। शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाया जा सकें। बैठक में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, आनंद त्रिपाठी महाप्रबंधक जल, एसबीएम लिंक नोडल ऑफिसर डॉ अनुज कुमार सिंह, समस्त जोनल प्रभारी समस्त अधिशासी अभियंता समस्त अवर अभियंताओं व टीम ने बैठक में हिस्सा लिया। स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यों में आने वाली समस्याओं को भी नगर आयुक्त व विभागीय अध्यक्षों के समक्ष रखा गया। जिनका समाधान करते हुए नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया।