हिंडन खादर क्षेत्र में धधक रही कच्ची शराब की भट्टी को आबकारी विभाग ने किया नष्ट

-नदी किनारे एवं खेत में दबाकर रखें कच्ची शराब के 5 ड्रमों को किया जब्त
-45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद एवं 1000 किलोग्राम लहन नष्ट
-अवैध शराब के खिलाफ सड़कों पर उतरी आबकारी विभाग की टीम

गाजियाबाद। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ आबकारी विभाग लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रहा है। इसी कड़ी में रविवार को हिंडन खादर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। लगातार कार्रवाई के बाद अनैतिक गतिविधियों में संलग्न आरोपियों में हड़कंप सा मच गया है। मौके पर आबकारी विभाग की टीम ने 45 लीटर अवैध शराब बरामद किया। जनपद में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी शिद्दत से जुटी है। इसी का परिणाम है कि कच्ची शराब का गढ़ जाने वाले हिंडन क्षेत्र में शराब माफिया इस बार त्योहारी सीजन में अपने मंसूबों में सफल नहीं हुए। नही तो त्योहारी सीजन में पैसा कमाने के लिए शराब माफिया अवैध कच्ची शराब का कारोबार शुरु कर देते है। लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते इस बार सक्रिय दिखाई नहीं दिए। हिंडन खादर क्षेत्र में शराब माफिया निरंतर अवैध शराब बनाने का प्रयास करते है। चूंकि अवैध शराब के निर्माण में खर्च कम और बिक्री से मोटा मुनाफा होता है। इसलिए इस शराब का निर्माण करने की फिराक में रहते हैं। इसके लिए जरूरी सामान जुटाकर भट्टियां धधका दी जाती हैं, लेकिन सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर माफिया के इरादों पर पानी फेरने का काम कर रही है।

आबकारी निरीक्षक न सिर्फ शराब तस्करों को खदेड़ डालते हैं बल्कि धधकती भट्टियों को भी तहस-नहस कर देते हैं। कच्ची शराब की बरामदगी व शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी टीम ने वर्तमान में बड़ा अभियान चलाया है। अवैध शराब को लेकर जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्च में टीम कच्ची शराब के अलावा बाहरी राज्यों से आने वाली शराब पर निगरानी रखें हुए है। साथ ही जिले में शराब की दुकान बंद होने के बाद अवैध रुप से बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है। शराब माफिया ने आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए कच्ची शराब से भरे ड्रमों को नदी किनारे एवं खेतों में छिपाया हुआ था, जिसे टीम ने खोदकर बाहर निकाला और भट्टी को ध्वस्त करते हुए लहन को मौके पर नष्ट कर दिया।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम राकेश कुमार सिंह एवं पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा के निर्देशन में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन एवं उप आबकारी आयुक्त मेरठ प्रभार के पर्यवेक्षण में आबकारी टीम द्वारा अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम के लिए रविवार को कार्रवाई की गई। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अनुज वर्मा एवं अखिलेश बिहारी वर्मा की संयुक्त टीम द्वारा थाना लोनी व टीला मोड़ अंतर्गत भनेडा, शमशेरपुर, मथुरापुर, महमूदपुर आदि  हिंडन खादर क्षेत्रों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान लगभग 45 लीटर अवैध कच्ची शराब व 1000 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। अवैध कच्ची शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट किया गया। इस दौरान कच्ची शराब बनाने के उपकरण के अलावा पांच ड्रम को भी जब्त किया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत 1 अभियोग पंजीकृत किया गया।


जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब माफिया नदी किनारे शराब की भट्टियां लगाकर कच्ची शराब बनाने का कारोबार करते है। मगर आबकारी विभाग द्वारा माफिया पर जब छापेमारी की जाती है तो उससे पहले ही शराब बनाने लोग नदी में कूदकर फरार हो जाते है। जनपद में शराब माफिया पर कार्रवाई के लिए विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। शराब माफिया के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसके बेहतर परिणाम भी सामने आ रहे हैं। विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर आबकारी का पहरा
जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने को लेकर आबकारी विभाग अब पूरी तरह से एक्शन मोड में है। इसके लिए विभाग ने जनपद के सभी बॉर्डर क्षेत्रों के अलावा छोटे-छोटे तस्करों के ठिकाने पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई कर रहा है। जिससे शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाई जा सके। विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग को कई बड़ी सफलता भी हाथ लगी है। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में रविवार को आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पांडेय, राकेश कुमार त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्या, त्रिभुवन सिंह हयंकी, अनजु वर्मा, अभय दीप सिंह की टीमों द्वारा निरंतर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा आबकारी निरीक्षकों द्वारा जनपद में संचालित, मॉडल शॉप, देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अनुज्ञापनो (मदिरा एवं बीयर की दुकान) पर संचित स्टॉक का सत्यापन किया गया। जिसमें किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। अनुज्ञापियों एवं विक्रेताओं को नियमानुसार अनुज्ञापन को संचालित करने के लिए निर्देशित किया और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के डासना चेक पोस्ट पर छोटे वाहनों, ट्रकों, बसों आदि की चेकिंग की गई। जिला आबकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले की सीमा दिल्ली लगी हुई है। दिल्ली में यूपी के मुकाबले शराब की कीमत काफी कम है। ऐसे में जिले में तस्कर सक्रिय रहते हैं। तस्करी को रोकने के लिए आबकारी निरीक्षकों की टीम चेक पोस्ट, हाईवे, ढाबा के साथ शराब की दुकानों पर भी चेकिंग कर रही है।