कोरोना काल में धरती के भगवान ने निभाई अहम भूमिका: मनोज गोयल

-वैैक्सीनेशन शिविर में कार्यरत डॉक्टर एवं स्टॉफ का किया अभिनंदन
-कोरोना काल में भाजपा पार्षद क्षेत्र के लोगों के लिए बने हनुमान: डॉ रितु वर्मा

गाजियाबाद। कोरोनाकाल का समय कितना घातक और भयावह था। यह ना तो किसी से छिपा है और ना ही कोई उसे भूला है। उस दौरान में अपने देश के लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। जो कि सफल भी रहा। लेकिन इन सबके बीच कोरोनाकाल में बिना किसी डर के कोरोना वारियर्स के रूप में डॉक्टरों ने भी अपनी साहस का परिचय दिया। वैक्सीनेशन अभियान चलाकर इस अभियान को चलाने के लिए डॉक्टर फोर यू एनजीओ द्वारा हर जगह मदद की गई, जगह-जगह कैंप लगाए गए। कौशांबी पार्षद मनोज गोयल के नेतृत्व में गोद लिए गये सेक्टर 1 वैशाली प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टर फोर यू एनजीओ द्वारा कार्य कर रहे डॉक्टर एवं स्टॉफ का शनिवार को अंतिम दिन था। इस दिन को यादगार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्षद एवं प्रबंधक डॉ रितु वर्मा ने इस कार्य में अपना योगदान देने वाले डॉक्टर फोर यू एनजीओ के सदस्यों को पौधा देकर आभार व्यक्त किया।

पार्षद मनोज गोयल ने कहा कोरोना काल में लोगों के बचाव के लिए चलाए गये वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में डॉक्टर फोर यू एनजीओ ने अपना अहम योगदान दिया है। इन डॉक्टर एवं स्टॉफ ने जो अपना कोरोना वारियर्स के रूप में रोल अदा कर लाखों-हजारों की जान बचाई है। वह काबिल तारीफ है। इस दौरान कई डॉक्टर कोरोना का शिकार भी हुए, इसके बावजूद डॉक्टरों द्वारा दिन रात ड्यूटी दी जा रही है। इनके जज्बों को सलाम किया जाता है। कोरोनाकाल में जब लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों में कैद थे। उस दौर में भी डॉक्टर एवं उनके स्टॉफ ने बाहर निकल कर लोगों की जान बचाने का कार्य किया है।

प्रबंधक डॉ रितु वर्मा ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद का कार्य बहुत ही सराहनीय रहा है। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना भगवान हनुमान के रूप में लोगों को बचाने का काम किया है। आमतौर पर लोग कोरोनकाल में उपचार के लिए या तो अस्पताल में भटक रहें थे या फिर वैक्सीन के लिए चक्कर लगा रहें थे। मगर क्षेत्रीय पार्षद के प्रयास से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों का प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन की डोज लगवाई और समय पूरा होने पर सैंकेड डोज भी लगवाई। कोरोना की दुसरी लहर में भी पार्षद ने लोगों की हर संभव मदद की।

लोगों को वैक्सीन के लिए भटकना ना पड़े, उसके लिए क्षेत्र में लगातार कई महीने तक वैक्सीन शिविर जारी रखा। समय-समय पर आकर डॉक्टर एवं स्टॉफ का भी ध्यान रखते थे। पार्षद मनोज गोयल ने अपने कार्यों से अन्य पार्षदों को भी एक अनोखा सदेंश दिया है। विकास कार्य के साथ उन्होंने स्वास्थ्य के कार्यो में भी बढ़चढ़कर योगदान दिया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश कटिहार, डॉक्टर फोर यू एनजीओ के डॉक्टर रितिक, पारस, अतिव, प्रदीप, उमेश, मोनिका, जितेश, आराध्या, गौरी, रश्मि, अंशु, पवित्रा, सर्वेश, मोहित आदि उपस्थित रहे।