मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में नही होनी चाहिए कोई चूक: राजीव सभरवाल

-एडीजी व आईजी ने लिया कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा

गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने एवं सिद्वपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए जाने को लेकर मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल एवं मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार ने एसएसपी मुनिराज जी. एवं पुलिस अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा का जायजा लिया। एडीजी राजीव सभर वाल ने एसएसपी एवं पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए। वहीं, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में कही कोई चूक नहीं होनी चाहिए। एडीजी एवं आईजी ने एसएसपी मुनिराज जी. एसपी सिटी निपुण अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह आदि अधिकारियों के साथ पैदल गस्त करते हुए कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।

पैदल गस्त करते हुए सिद्वपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में पहुंचे। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एवं एलईडी स्क्रीन का निरीक्षण किया। कांवडिय़ों के विश्राम स्थलों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कांवड़ यात्रा रूट व्यवस्था व ट्रैफिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों के जरिए असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान सतर्क दृष्टि रखने के साथ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए। सिद्वपीठ दूधेश्वरनाथ मंदिर में पहुंचकर यहां की भी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने पुलिसबल के साथ नगर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त भी की। उन्होंने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा की विस्तृत योजना तैयार कर काम करने के निर्देश दिए हैं।

एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने एसएसपी मुनिराज को निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा व बकरीद को लेकर जिले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। लोगों में सुरक्षा का भाव जगाया जाए और पुलिस सतर्क रहकर ड्यूटी करे। संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक कड़ी निगरानी रहे और गतिविधियों पर नजर रखी जाए। दोनों अधिकारियों ने दूधेश्वरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।यहां कांवडिय़ों के विश्राम, जलाभिषेक, सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरों व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने कावंड़ यात्रा, रूट व्यवस्था, यातायात प्रबंधन दुरुस्त करने, सीसीटीवी व ड्रोन के जरिये संदिग्धों पर निगाह रखने के निर्देश दिए। हालांकि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले शिवभक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। सावन शिवरात्रि पर हरिद्वार, गौमुख और बृजघाट से पवित्र गंगाजल लाने वाले कांवडिय़ों को इस बार भी गाजियाबाद में परेशानी झेलनी पड़ेगी।

दरअसल, लोनी गाजियाबाद के रास्ते से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जाने वाले शिवभक्तों को दिक्कत होगी। लोनी के बेहटा हाजीपुर पाइपलाइन रोड पर बंद रेलवे फाटक की समस्या का अभी समाधान नहीं हो सका है। यहां करीब 28 साल पुरानी समस्या है, जिसका अभी तक समाधान नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में शिवभक्तों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए 5 से 8 किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ेगा। 26 जुलाई को सावन शिवरात्रि है और हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के कई इलाकों से शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर लोनी बेहटा हाजीपुर के रास्ते ही गंतव्य तक पहुंचते हैं। फिलहाल, कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तैयारी चल रही है। कांवड़ यात्रा वाले रूट को दुरस्त किया जा रहा हैं।