स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लूटपाट, कोरोना आपदा में सर्विस प्रोवाइड कराने के नाम पर 5 लाख वसूला

-सामने आई एंबुलेंस चालक की मनमानी की नई कहानी
-डीएम से शिकायत, एसीएम करेंगे जांच

गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाले एक परिवार के सदस्य को उपचार के लिए गौतमबुद्धनगर से वाराणसी तक ले जाने के लिए 5 लाख रुपए एंबुलेंस का किराया वसूला गया है। इस मामले में गुरूवार को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने तत्काल इस मामले में अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) सेकेंड विनय कुमार सिंह को जांच सौंप दी। एंबुलेंस गौतमबुद्धनगर से बुक किए जाने के कारण पीडि़त की मदद के लिए जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को भी पत्र भेजा जाएगा। राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाली महिला ने बताया कि अप्रैल माह में उनके देवर की तबीयत बिगड़ गई थी। उपचार के लिए उनको गौतमबुद्धनगर ले जाया गया लेकिन वहां के अस्पताल में बेड खाली नहीं मिला। इसके बाद काफी प्रयास करने पर मरीज को उपचार के लिए वाराणसी में बेड खाली मिला। वहां तक मरीज को ले जाने के लिए गौतमबुद्धनगर से एंबुलेंस बुक की गई। एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेंस से मरीज को वाराणसी ले जाया गया और इसकी एवज में 5 लाख रुपए वसूल लिए गए। कोरोना काल में मरीजों और उनके तीमारदारों से मनमानी वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से निर्देश जारी किए गए हैं। इसके बाद पीडि़़त महिला ने शिकायत की। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि एंबुलेंस का 5 लाख रुपए किराया वसूलने की बड़ी घटना है। 5 लाख रुपए में से एक लाख रुपए पीडि़त परिवार को वापस लौटाए जा चुके हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि एंबुलेंस के लिए जो किराया तय किया गया है, उससे अधिक की जो वसूली की गई है। उसके बारे मेंं जांच के लिए अपर नगर मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।