अवैध शराब पर शिकंजा कसते ही माफिया में मचा हड़कंप

-अवैध शराब समेत तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब से लोगों की मौत की घटनाओं को आबकारी विभाग ने बेहद गंभीरता से लिया है। अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है। आबकारी की इस कार्रवाई से माफियाओं में भी हड़कंप मचा हुआ है। जनपद में जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण एवं सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 मेरठ के नेतृत्व में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान जारी है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया आबकारी निरीक्षक अरुण कुमार सेक्टर-6 ने नंदग्राम पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुुए चन्द्रशेखर उर्फ चंदू पुत्र ओमप्रकाश निवासी दीनदयाल पुरी नन्दग्राम को 60 पव्वे क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का के साथ गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया पकड़ा गया आरोपी गैर जनपद मार्का शराब लाकर क्षेत्र में तस्करी कर रहा था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर नन्दग्राम थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर जेल भेजा गया। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा। वहीं नागरिकों को भी अवैध शराब के खतरों के प्रति जागरूक भी किया जाता है। जिससे नागरिक मिलावटी शराब का सेवन करने से बचें।