शहर में नहीं होगा जलभराव, मानसून को लेकर नगर निगम की तैयारी पूरी

– नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने किया नालों का निरीक्षण, नगर निगम ने साफ करा लिए हैं शहर के अधिकांश नाले

गाजियाबाद। मानसून की बारिश में शहरवासियों जलभराव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। नालों की सफाई की पुरानी परंपरागत कार्यपद्धती को तिलांजलि देकर नए तरीके से नालों की सफाई कराई गई है। सफाई केे दौरान नालों से निकलने वालेेे सिल्ट को तत्काल हटवाया जा रहा है। लगभग 95 फीसद नालों की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। नालों में जगह-जगह लोहे का जाल लगाया गया हैै जिससे कि नालों में जमा होने मलवा को तत्काल साफ किया जा सके और निगम अधिकारियों को साफ किए जाने वाले सभी पॉइंट की जानकारी हो। नालों में जाली लगे होनेे से कूड़े को एक स्थान पर रोक कर उसे आसानी से साफ किया जा सकेगा। जाल लगेेे होने से कूड़ा आगे जाकर गंदगी या जलभराव की स्थिति पैदा नहीं कर सकेगा। नगर आयुक्त  महेंद्र सिंह तंवर ने अपर नगर आयुक्त शिवपूूूजन यादव एवंं अन्य अधिकारियों के साथ नालों का निरीक्षण किया और अब तक किए गए सफाई कार्यों की समीक्षा की।

कविनगर जोन के 92 में से 87 नालो की सफाई पूर्ण हो चुकी है। अन्य पर कार्य जारी है। नालों से निकलने वाली सिल्ट को भी तत्काल हटाया जा रहा है। कवि नगर जोन के अंतर्गत बुध विहार से एएलटी होकर विवेकानंद नगर टी प्वाइंट तक के नाले की सफाई, हापुड़ चुंगी से लेकर हरसांव तक नाले की सफाई, अमृत स्टील कंपाउंड पर नाले की सफाई जारी है। सीबीआई कट से कमला नेहरू नगर तक नाले की सफाई पूर्ण हो चुकी है। आरडीसी पुल से इंग्राम स्कूल तक कलेक्ट्रेट होकर नाले की सफाई तथा अन्य कवि नगर जोन के नालों की सफाई बेहतर तरीके से की जा चुकी है। वसुंधरा जोन के 141 में से 141 नालों की सफाई की जा चुकी है। वसुंधरा जोन के अंतर्गत जे पॉइंट से ब्रिज बिहार से होकर होटल कंट्री इन तक नाले की सफाई, भूषण स्टील वैशाली सेक्टर-1 से एलिवेटेड के नीचे गाजीपुर तक नाले की सफाई, वसुंधरा सेक्टर-6 से साईं मंदिर होकर गाजीपुर तक नाले की सफाई, महाराजपुर अंबेडकर पार्क से डाबर मोड़ तक नाले की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। सेक्टर-19 वसुंधरा अग्रसेन चौक से साईं मंदिर तक नाले की सफाई, मेन मार्केट झंडापुर पुलिया से इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ तक के साथ-साथ अन्य नालों पर भी पूर्ण रूप से सफाई कार्य किया जा चुका है। सिल्ट उठाने का कार्य जारी है। मोहन नगर जोन के118 में से 112 नाले पूर्ण रूप से साफ किए जा चुके हैं। मोहन नगर जोन में गौतम की पुलिया से बाल्मीकि बस्ती तक शहीद नगर में नाला साफ हो चुका है। बाल्मीकि बस्ती एकता कॉलोनी जनकपुरी में जे पॉइंट रेलवे लाइन तक नाला साफ किया जा चुका है। वजीराबाद रोड से गौतम की पुलिया शालीमार गार्डन तक नाले की सफाई का कार्य, भोपुरा पुलिस चौकी तुलसी निकेतन से पप्पू कॉलोनी डीएलएफ तक नाली की सफाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। पंचशील कॉलोनी से भोपुरा चौराहे तक नाले की सफाई का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा अन्य नालों पर भी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। सिटी जोन में 97 में से 91 नाले साफ हो चुके हैं। सिटी जोन के अंतर्गत 91 नाले साफ हो चुके हैं, जिनमें कैला भट्टा में हिंडन विहार महामाया स्टेडियम के गेट से मोर्चरी हिंडन घाट तक का नाला, पटेल नगर द्वितीय में मेरठ तिराहे से सेवा नगर मोड़ लाल बत्ती तक का नाला, नंदग्राम साईं एंक्लेव के पीछे का नाला जो नंदी पार्क तक जाता है साफ हो चुका है, संतोष मेडिकल से कालका गढ़ी चौराहे तक का नाला, जीडीए ऑफिस से सब्जी मंडी जटवाड़ा तक का नाला तथा अन्य नाले साफ किए जा चुके हैं। सिल्ट लगभग उठाई जा चुकी है तथा सिल्ट उठाने का कार्य जारी है। विजयनगर में 67 में से 65 नाले साफ हो चुके हैं। ओल्ड विजय नगर मिलिट्री ग्राउंड से एनएच-24 तक का नाला साफ हो चुका है, सेवा नगर में शनि मंदिर से गंगाजल गेस्ट हाउस प्रताप विहार तक का नाला साफ हो चुका है, सम्राट चौक से होकर डीपीएस चौराहे तक प्रताप विहार तक का नाला साफ हो गया है। सेक्टर-11 में सीएसएचपी स्कूल से गंगाजल प्लांट तक का नाला, सुंदरपुरी पंजाब लाइन से वृद्ध आश्रम तक का नाला तथा अन्य नाले भी पूर्ण रूप से लगभग साफ हो चुके हैं। इस प्रकार शहर के अधिकांश नालों पर सफाई की कार्यवाही लगभग पूर्ण हो गई है। नगरायुक्त द्वारा शहरवासियों से, पार्षदों से, आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों से भी सूचना एवं फीडबैक मांगी गई है कि यदि शहर में कोई नाला या पुलिया साफ होने से रह गया है तो उसको भी साफ किया जा सके। नगर निगम द्वारा नालों की सफाई में की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत व्यापार मंडल द्वारा भी सहयोग किया गया है तथा आवश्यकता होने पर स्वयं नालों के ऊपर से अवैध निर्माण हटा लिया गया है। पार्षदों के सुझाव पर उनके क्षेत्र में नालों की सफाई कराई गई है। नालों की सफाई की योजना इस प्रकार बनाई गई है ताकि क्षेत्र से जल को बाहर नालों के माध्यम से निकाला जा सके। किसी प्रकार की रुकावट न हो तथा जलभराव की स्थिति पैदा न हो सके। नगर निगम द्वारा अन्य विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रमुख रूप से रेलवे विभाग से समन्वय स्थापित कर नालों की विशेष रूप से सफाई कराई गई है ताकि क्षेत्रीय जनता को जलभराव का सामना न करना पड़े। नगर निगम के समस्त अधिकारियों द्वारा भी लगातार सर्वे किया जा रहा है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि मानसून केेेेेेे दौरान शहर में जलभराव ना हो इसकी पूरी तैयारी की गई है। फिर भी यदि अतिवृष्टि होती है और किसी क्षेत्र में जलभराव की कोई समस्या सामने आती है तो उसका तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाएगा।