कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण जरूरी: प्रिंस राठौर

-ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर टीकाकरण अभियान चलाए स्वास्थ्य विभाग

गाजियाबाद। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने तो लोगों को काफी परेशान किया। इसमें कई लोगों की जान भी गई। अब कोविड की तीसरी की आशंका जताई जा रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व में जनपद में भी तैयारी युद्धस्तर पर हो रही है। हालांकि कोरोना को रोकने के लिए बचाव सबसे महत्वपूर्ण है। भाजपा नेता राजनगर मंडल मंत्री प्रिंस राठौर ने कहा कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए प्रशासन को और अधिक प्रयास करने होंगे। कोरोना से बचने के लिए टीका की एकमात्र विकल्प है। कोरोना का टीका बिल्कुल सुरक्षित है। कारगर भी है। इसलिए बेहिचक टीका लगाएं। इसके लिए प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर टीकाकरण करने की जरूरत है। संक्रमण के दौर में आम लोगों के बीच टीकाकरण अभियान गलत अवधारणाओं एवं भ्रांतियों के कारण ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के दौरान सैकड़ों लोगों की मौत के बावजूद भी टीकाकरण के प्रति जागरूक होते नहीं दिख रहे हैं। इससे निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग को व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। ताकि टीकाकरण अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके। खासकर ग्रामीण इलाकों में व्याप्त भ्रांतियों एवं अफवाहों को दूर करने की जरूरत है। टीकाकरण को लेकर विभिन्न स्तर पर इसके अनुश्रवण के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर लाभार्थियों को जागरूक किये जाने एवं आम लोगों के बीच टीकाकरण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करते हुए टीकाकरण अभियान के आच्छादन को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने को लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के साथ ही घर-घर टीकाकरण अभियान चलाने की आवश्यकता है। टीकाकरण अभियान गलत अवधारणाओं एवं भ्रांतियों के बीच ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में तेजी नही आई है। प्रिंस राठौर ने शुक्रवार को वैक्सीन लगवाते हुए लोगों से अपील की कोरोना महामारी से बचने के लिए सबसे जरूरी टीका लगवाना है। यही कोरोना वायरस को हराएगा और हम खुद को पूरी तरह से सुरक्षित कर पाएंगे। मैंने टीके की एक डोज लगवा ली है। सरकार टीकाकरण अभियान चला रही है। आप सभी को संयम के साथ इस अभियान में शामिल होकर कोरोना की चेन को पूरी तरह से तोडऩा होगा। इसके लिए जरूरी है कि आप हर हाल में टीका लगवाएं।