बहुत होगा शांतिपूर्ण प्रदर्शन, अब होगा आंदोलन: संजय गर्ग

-किराना मंडी व्यापारियों का मण्डी शुल्क के विरोध में प्रदर्शन जारी

गाजियाबाद। राज्य सरकार द्वारा 10 दिसंबर से दोबारा से लागू किए गये मंडी शुल्क के विरोध में मंगलवार को किराना कमेटी गाजियाबाद के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। अध्यक्ष संजय गर्ग ने बताया कि मंडी शुल्क के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मगर अभी तक न ही किसी विधायक या फिर सांसद ने इस ओर ध्यान दिया है। वोट के दौरान विधायक और सांसद व्यापारियों के साथ बैठक कर वोट मांगते है। अगर मंडी शुल्क वापस नही लिया गया तो इस बार भाजपा सरकार का तिरस्कार किया जाएगा। मंडी शुल्क लागू होने के पश्चात व्यापारियों का शोषण बढ़ जाएगा। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। अभी व्यापारी वर्ग कोरोना के कहर से उबर भी नही पाया और ऊपर से मंडी शुल्क का बोझ डालना व्यापारियों के व्यापार को खत्म करने जैसा है। पिछले दिनों यूपी सरकार के आदेशों के बाद मंडी परिषद द्वारा बाहर से आये व्यापरियों से लिये जाने वाले मंडी शुल्क को समाप्त कर दिया गया था। जिससे कि व्यापारियों को काफी राहत भी मिल रही थी। यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो व्यापारी आंदोलन को मजबूर होगा। फिलहाल शांतिपूर्वक अपनी मांग को शासन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया प्रदेश और देश के बाहर से आने वाले पर भी मंडी शुल्क लगेगा, जो पूरी तरह से असंवैधानिक है। इससे मंडियों में फिर से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। जितनी फीस सरकार को मिलती है, उससे कई गुना पैसा मंडी सचिव व कर्मचारियों को जाता है। इस मौके पर विनोद, महेश, सुशील चौहान, इन्दर जैन, विजय अग्रवाल, अशोक शर्मा, अंकुर जैन, अकिंत गर्ग, विकाश शिघंल, प्रदीप गुप्ता, शौरभ जैन, अर्पित गर्ग, नीरज जैन, दीपक गर्ग समेत सैकड़ों व्यापारी प्रदर्शन में शामिल रहे।