सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले हजारों समाजसेवी होंगे सम्मन्नित

-शिक्षा, चिक्तिसा क्षेत्र में गरीबों की मदद कर केके शर्मा बने प्रेरणाश्रोत

गाजियाबाद। गरीबों की सेवा के साथ-साथ शिक्षा के लिए किए जाने वाला कार्य नि:संदेह अनुकरणीय है। हर सक्षम व्यक्ति को असहाय व गरीबों की मदद करनी चाहिए, जिससे समाज में संतुलन बना रहे। ऐसे ही हर जरुरतमंद लोगों की मदद कर सोशल चौकीदार संस्था एक प्रेरणाश्रोत के रुप में बनकर उभर रही है। पिछले दो दशक से सोशल चौकीदार के संस्थापक केके शर्मा सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है। जिसकी शुरुआत उन्होंने पहले अपने आप से की और अब उनके कार्यों से प्रभावित होकर हजारों लोग गरीबों की सेवा करने में जुट गए है। सोशल चौकीदार संस्था गरीबों के अधिकारों की चौकीदारी करती है एवं गरीब, वंचित, दिव्यांग, चिकित्सा के अभाव में बीमार तथा जरूरतमंद लोगों के लिए सदा अग्रणी रहती है। पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छे कार्य किये है। जैसे-शिक्षा से वंचित मेधावी छात्रों की शिक्षा, दिव्यांगो की कठिनाइयों का निराकरण, भूमाफिया द्वारा गरीबों के साथ धोखा-धड़ी, कमजोर लोगों को कानूनी सहायता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण करने व स्वच्छता के लिए जागरूकता आदि प्रमुख है। अनेकों लोग समाज की भलाई के लिए कार्य निरन्तर बिना किसी प्रचार-प्रसार के करते आ रहे है, चाहे वो पर्यावरण के क्षेत्र में हो, स्वच्छता के लिए जागरूक करने के क्षेत्र में हो या गरीब बच्चों को पढ़ाने का मामला हो। ऐसे निस्वार्थ समाजसेवियों का सम्मान होना जरुरी है।

संस्थापक केके शर्मा ने कहा पर्यावरण एवं समाजहित में कार्य करने वाले समाजसेवियों का सम्मान करने से उन्हें आत्मबल मिलेगी और उनके कार्यों से और लोग भी प्रेरित होकर समाजहित में कार्य करेंगे। संस्था द्वारा अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में समाज सेवकों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पश्चिमी यूपी के सभी समाज सेवकों का सम्मान किया जाएगा। राजनीतिक समाज-सेवकों का सम्मान तो होता ही रहता है लेकिन प्रचार-प्रसार से दूर निरन्तर समाजसेवा करने वालों को कोई नही जानता। जिन्हें सोशल चौकीदार संस्था द्वारा उन्हें सम्मान्नित किया जाएगा और उनके कार्यों को समाज के सामने लाया जाएगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऐसे समाज सेवकों को पद्म भूषण, पद्म श्री जैसे पुरूस्कारों से अलंकृत करने और मन की बात कार्यक्रम में ऐसे समाज-सेवकों का नाम लेते है, उनसे बात करते है जिन्हें कोई नही जानता और वास्तव में समाज सेवा करते है। प्रधानमंत्री की इस भावना से प्रेरित होकर ही सोशल चौकीदार संस्था द्वारा समाज सेवियों का सम्मान करने जा रही है। उन्होंने अनुरोध किया कि संस्था द्वारा ऐसे लोगों की सूची बनाई जा रही है, साथ ही आप भी अपने आस-पास ऐसे कार्य करने वालों की सूची कविनगर कार्यालय पर दें। इससे समाजसेवा की भावना और भी लोगों में बढ़ेगी। पश्चिम यूपी के लिए गाजियाबाद में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के बाद इसी तरह का कार्यक्रम उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों पर 2 कार्यक्रम और करेंगे।