व्यापारियों ने की एमएलसी के बेटे पर कार्रवाई की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र में रमतेराम रोड पर पिछले साल दिसंबर में भाजपा एमएलसी श्रीचंद शर्मा के बेटे के साथ लूट व मारपीट के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तुराब नगर निवासी व्यापारी नेता प्रमोद उर्फ राजू छाबड़ा को जेल भेजने के मामले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है।
सोमवार को नवयुग मार्केट स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपाध्यक्ष सुभाष गुप्ता, मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, अशोक अरोड़ा, सुबोध गुप्ता आदि ने कहा पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई की है। प्रमोद उर्फ राजू छाबड़ा को पुलिस ने भाजपा एमएलसी के दवाब में आकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि कोतवाली में राजू छाबड़ा और इनकी बहन के साथ हुई मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों व व्यापारियों ने हंगामा भी किया था। मामला बढ़ता देख व्यापारी नेता को सिहानी गेट थाने लाया गया, लेकिन यहां आकर भी लोगों ने बखेड़ा कर दिया। परिजनों व व्यापारियों ने एमएलसी मुदार्बाद के नारे भी लगाए। पुलिस का कहना है कि जांच में आरोप साबित होने पर राजू छाबड़ा को गिरफ्तार किया गया है। वहीें,व्यापारियों ने ऐलान किया पुलिस-प्रशासन निष्पक्ष जांच कराए। अगर दोनों दोषी है तो दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सत्तारूढ़ पार्टी के एमएलसी के दबाव मेें आकर कोई कार्रवाई एकतरफा नहीं होनी चाहिए। अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर आंदोलन की शुरूआत करेंगे। एमएलसी के बेटे अविनाश शर्मा के साथ तीन अन्य साथियों ने मारपीट की थी। थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के धूम मानिकपुर निवासी अविनाश शर्मा भाजपा एमएलसी श्रीचंद शमाज़् के बेटे हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था कि वह 5 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे कार से रमतेराम रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से सियाज कार में सुभाष छाबड़ा का बेटा राजू छाबड़ा उतरकर आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह वीडियो बनाने लगे तो तुराबनगर निवासी सुभाष छाबड़ा 4-5 अज्ञात लोगों संग आए और उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने डंडों से उनकी कार क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखे 5 लाख रुपए और सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने राजू छाबड़ा व अन्य लोगों के खिलाफ लूट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था। इसके बाद व्यापारी नेता पक्ष की महिला ने भी लूट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि जांच में आरोप साबित होने पर रविवार को राजू छाबड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।