Mask-Challan-ट्रैफिक पुलिस ने 6 माह में काटे 1.45 लाख चालान

-जुर्माने के तौर पर सवा दो करोड़ रूपए से ज्यादा की वसूली

Challan-गाजियाबाद। कोरोना काल में यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए यातायात पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। बगैर मास्क के घूमते मिलने पर वाहन चालकों के खिलाफ जनवरी से जून माह तक कड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पिछले 6 माह के भीतर 1 लाख 45 हजार 259 नागरिकों के चालान काटे है। इसके अलावा 2 करोड़ 28 लाख 8407 रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। एसपी टै्रफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि बगैर हेलमेट,सीट बेल्ट, तेज रफ्तार कार चलाने, बगैर नंबर प्लेट, गलत साइड में चलने, शाशों पर काली फिल्म के अलावा बगैर मास्क घूमने वालों पर जनवरी से लेकर जून माह में यह कार्रवाई की गई।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 1.45 लाख 259 लोगों के 6 माह मेें चालान काटे गए। इनसे 2.28 करोड़ 8407 रुपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। जिले में जनवरी में 13,154 लोगोंं के चालान काटते हुए 58 लाख 28 हजार 600 रुपए जुर्माना वसूला गया। फरवरी में 25,351 चालान, जुर्माना वसूला 55 लाख 8100 रुपए, मार्च में 30,360 चालान, जुर्माना वसूला 59 लाख 59 हजार 800 रुपए,अप्रैल में 25,618 चालान, जुर्माना वसूला 37 लाख 56 हजार 200 रुपए, मई में 19,776 चालान काटे गए। जबकि जुर्माना 14 लाख 55 हजार 707 रुपए वसूला गया। 27 जून तक 21 हजार चालान काटे गए। जबकि जुर्माना 22 लाख रुपए वसूला गया। इसके अलावा जनवरी से लेकर जून माह में कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का उल्लंघन करने और बगैर मास्क घूमने वाले 2271 लोगों के चालान काटे गए। इनसे 3 लाख 86 हजार 350 रुपए जुर्माना वसूला गया।
जिले में यातायात नियमों का उल्लंघन करने और बगैर मास्क घूमने वालों पर ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी हैं। बावजूद इसके लोग नहीं सुधर पा रहे हैं। एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में लगातार लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक करने के साथ चालान काटने की कार्रवाई की जा रही हैं। जनवरी से लेकर जून माह तक यह कार्रवाई की गई। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि वाहन दुर्घटना होने से बचा जा सकें। ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।