वृक्ष जीवन का आधार, संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व: अरविंद चौधरी

-रोटरी क्लब वसुंधरा गाजियाबाद ने रोपित किए फल एवं छायादार पौधे

गाजियाबाद। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। वृक्ष के बगैर मानव जीवन का संसार में कोई अस्तित्व नहीं है। अगर हमें पर्यावरण को बचाना है तो अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करना होगा तथा वृक्षों को कटने से रोकना होगा। यह बातें रविवार को रोटरी क्लब वसुंधरा गाजियाबाद द्वारा प्रलाहदघरी सरकार स्कूल वसुंधरा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे पार्षद अरविंद चौधरी उर्फ चिंटू ने कहींं। उन्होंने कहा वृक्ष धरती का श्रृंगार हैं। जिस रफ्तार से हरियाली घट रही है और पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है, उससे बचने के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपना आवश्यक है। एक वृक्ष दस पुत्र के समान होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वे अपने जीवन में अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करे व किसी भी सूरत में वृक्षों को नुकसान न पहुंचाए। रोटरी क्लब वसुंधरा गाजियाबाद द्वारा आम, जामुन, नीम, अमलतास, पीपल आदि के पेड़ लगाए गये। अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा सभी व्यक्तियों को प्रण लेना चाहिए कि वह एक पेड़ अवश्य लगाएंगे और जो पेड़ लगाएंगे उसका संरक्षण भी करेंगे। आधुनिकता की होड़ में जिले में हरियाली घट रही है। हरि भरी धरती देखने के लिए कहीं आंखे तरस कर न रह जाए। इस मौके पर सचिव प्रिन्स अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन राजेंद्र कालिया, सुशील अग्रवाल क्लब ट्रेनर, ऋषि बंसल पूर्व अध्यक्ष, अमन सिंघल, अमित बंसल, कमल गोयल, नवीन वर्मा और सदस्य अनिल सागर, अतुल गर्ग, नितिन गोयल, डॉ. जीपी राव एवं समस्त महिला के साथ बच्चों ने पौधरोपण कार्यक्रम में बढचढ़ कर हिस्सा लिया।