निर्धारित अवधि में कार्यालय नही पहुंचने पर दो एडीएम पर गिरी तबादले की गाज

-संतोष कुमार वैश्य का आजमगढ तो कमलेश चंद्र वाजपेयी का सिद्वार्थनगर में हुआ तबादला

गाजियाबाद। कोरोना संक्रमित होने पर स्वस्थ होने के बाद भी निर्धारित अवधि में ड्यूटी ज्वाइनिंग नहीं करने वाले आखिर दो एडीएम पर तबादले की गाज गिर गई। प्रदेश शासन ने सोमवार को दोनों अपर जिलाधिकारी का यहां से पूर्वांचल में तबादला कर दिया। प्रदेश शासन ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य का तबादला जनपद आजमगढ़ में अपर आयुक्त और अपर जिलाधिकारी भू-अध्याप्ति कमलेश चंद्र वाजपेयी का जनपद सिद्वार्थनगर में एडीएम न्यायिक के पद पर तबादला किया हैं। शासन ने इनकी जगह आजमगढ़ जनपद में तैनात एडीएम एवं जिला गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की पत्नी रितु सुहास को एडीएम प्रशासन नियुक्त किया है। वहीं, एडीएम भू-अध्याप्ति के पद पर जनपद मथुरा में तैनात पीसीएस अधिकारी श्याम अवध चौहान की तैनाती की गई हैं। एडीएम प्रशासन रहे संतोष कुमार 24 मार्च-2020 में तैनात किए गए थे। जबकि एडीएम भू-अध्याप्ति कमलेश चंद्र वाजपेयी 3 अक्टूर-2020 में तैनात हुए थे। कोरोना वायरस संक्रमण के इस दौर में जहां सरकारी अधिकारियों से लेकर कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर अपना कर्म कर रहे हैं,वहीं कुछ लोग अपने कृत्य से शर्मसार भी कर रहे हैं। इन दोनों अधिकारियों पर कोरोना से स्वस्थ होने के बाद भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई। जिले के नोडल अधिकारी डॉ.सेंथिल पांडियन सी ने पिछले दिनों शासन को पत्र भेजकर इन दोनों एडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी संस्तुति की थी। सेंथिल पांडियन सी के पत्र का असर हुआ है और दोनों एडीएम का गाजियाबाद से सैकड़ों किलोमीटर दूर पूर्वांचल के जिलों में तबादला शासन ने कर दिया। इस तबादले को दोनों एडीएम के लिए सजा माना जा रहा है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने दोनों एडीएम के तबादले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शासन ने एडीएम प्रशासन और एडीएम भू-अध्याप्ति का आजमगढ़ और सिद्वार्थनगर जनपद में तबादला किया है। इनकी जगह दो एडीएम की तैनाती की गई है। कोरोना संक्रमण के चलते जिले के कई अफसर लगातार ड्यूटी निर्वहन कर रहे है। जिलाधिकारी जहां खुद कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद लगातार कोरोना पर काबू पाने के लिए कार्रवाई कर रहे है। वहीं,एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह दिन-रात सरकारी कार्यों के साथ लोगों की समस्याओं का लगातार निस्तारण कर रहे है।