गौतम पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

  • राष्ट्रीय एकता किसी भी राष्ट्र के लिए बहुत जरुरी: पूनम गौतम

गाजियाबाद। गौतम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पी-ब्लॉक प्रताप विहार के प्रांगण में सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थियों व शिक्षिको द्वारा राष्ट्रीय ऐकता के महत्व को बताते हुए शपथ ली गई। प्रधानाचार्या पूनम गौतम द्वारा विधार्थियो को राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्त्व बताते हुए सरदार बल्लभभाई पटेल जी के बारे में और उनके कार्यों के बारे में बताया कि उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में और 560 रियासतों से भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह स्वतंत्र भारत के पहले उप- प्रधानंमत्री और गृहमंत्री थें। सरदार बल्लभभाई पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने के प्रयासों को महत्व देने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है।

उपप्रधानाचार्या तनूजा ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता किसी भी राष्ट्र के लिए अत्यन्त आवश्यक है एक जुट होकर ही किसी भी कार्य को पूर्ण किया जा सकता है। उन्होने एकता के साथ भाईचारे की भावना पर भी विशेष बल दिया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को देश की एकता एवं भाईचारे को बनाए रखने की शपथ दिलाई।

उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सदैव याद किए जाएंगे। इस अवसर पर एकडेमिक हेड चेतन शर्मा के साथ सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। बच्चो ने विभिन्न एकटिवीटी मे भाग लिया, स्कूल के एक्टीवीटी इंचार्ज निधि शर्मा के साथ आरती सिंह, सीमा श्रीवास्तव, हर्षा विज, अरूण शर्मा, सुधीर के देखरेख मे विधार्थियो ने हर्षोल्लास के साथ बढचढकर सभी हाउस प्रतियोगिताओं में भाग लिया।