यूपीएससी सीएस परीक्षा में ड्यूटी से नदारद मिला हेडकांस्टेबल

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सर्विसेज की रविवार को हुई जिले में प्रारंभिक परीक्षा के चलते हेड कांस्टेबल ड्यूटी से नदारद पाया गया। जिले में करीब 14 सेंटरों पर परीक्षा हुई। इसमें दो पाली में हुई परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक हुई। इसके लिए करीब 1400 परीक्षार्थी शामिल होने थे। लेकिन इनमें से 480 ने परीक्षा छोड़ दी। यूपीएससी सिविल सर्विसेज की परीक्षा के मद्देनजर एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जिले में शांतिपूर्ण और कानून व्यवस्था के बीच परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा केंद्रों के अलावा चौराहों,बाजार,बस अड्डा,मेट्रो स्टेशन के आसपास जायजा लिया। परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। एसएसपी ने एक परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए पाया कि हेड कांस्टेबल परीक्षा ड्यूटी से गायब था। इसकी जानकारी की गई तो वह ड्यूटी पर नहीं आया। एसएसपी ने हेडकांस्टेबल का स्पष्टीकरण तलब करते हुए इसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एसपी को निर्देशित किया।
शीतल जल पिलाकर परिक्षार्थियों की बुझाई प्यास:
वहीं यूपीएससी के एग्जाम देने आए परिक्षार्थियों के लिए जय सियाराम टी स्टॉल द्वारा नि:शुल्क जल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रविवार को भीषण गर्मी में यूपीएससी की परीक्षा देने आए दूरदराज से छात्र एवं छात्राओं के साथ उनके परिजनों के लिए नवयुग मार्किट में जय सियाराम टी स्टाल द्वारा पानी की व्यवस्था की गई। जय सियाराम टी स्टाल के संचालक वीरेंद्र पाल ने बताया कि सेठ मुकंद लाल कॉलेज और मनोहरी विद्या मंदिर मनोहरी मेंं दूरदराज से आए छात्र एवं छात्राओं के लिए निशुल्क पानी की व्यवस्था की गई थी। नवयुग मार्किट में सबसे बड़े व्यापारी और दुकानदार होने के बाद भी छात्रों की परीक्षा के दौरान कहीं भी पाने के पानी की व्यवस्था नही थी। जब कि यहां पर सबसे ज्यादा लोग बाहर से खरीदारी करने आते हैं। इसके अलावा यात्री भी इसी चौक में सबसे ज्यादा होते हैं। हालांकि जय सियाराम टी स्टाल द्वारा पानी की निशुल्क व्यवस्था की गई। जहां पर आने जाने वाले हर किसी को पानी पिलाया जा रहा था। बता दें कि जय सियाराम टी स्टाल द्वारा पूर्व में भी निशुल्क पानी-चाय की व्यवस्था की जाती है। संचालक वीरेंद्र पाल का मानना है कि जल ही जीवन है, जल के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसी गर्मी में लोगों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यों में सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान स्थानीय पार्षद राजीव शर्मा, शमशेर सिंह , भूपेंद्र दुबे, दिवाकर सिंघल, अनुज गर्ग समेत अन्य समाजसेवी भी उपस्थित रहें।