ढाबों पर ग्राहकों को बेचते थे हरियाणा व दिल्ली की शराब, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के ढाबे पर ग्राहकों को शराब पिला रहे कर्मचारी समेत दो तस्करों को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया कर्मचारी ढाबे पर ग्राहकों को खाने के साथ शराब की भी व्यवस्था देता था। तस्कर हो या फिर ढाबा मालिक सभी को अभी होली की खुमारी का रंग चढ़ने लगा है। दिल्ली की शराब बेचने के साथ ग्राहकों को बैठ कर पीने की भी व्यवस्था दी जा रही है। वहीं पकड़ा गया दुसरा तस्कर हरियाणा से शराब तस्करी कर रहा था। जो रात में दुकान बंद होने के बाद उक्त शराब को बेचता था। जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा शराब तस्करों के संबंधित ठिकानों पर दबिश के साथ वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। साथ ही रोडवेज बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग की जा रही है।


शुक्रवार रात को आबकारी निरीक्षक हिम्मत सिंह, मनोज शर्मा की संयुक्त टीम थाना कौशांबी अन्तर्गत ढाबों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ढाबे पर ग्राहकों के लिए शराब तस्करी कर रहे शुभम क्षेत्री पुत्र बुडा क्षेत्री निवासी भोवापुर को गिरफ्तार किया गया। टीम को ढाबा संचालक समेत दो लोग फरार हो गए। पकड़े गए कर्मचारी के पास से 7 कैन बीयर व 4 पव्वे बंद एवं खुली हुई विदेशी शराब दिल्ली मार्का बरामद किया गया।

वहीं घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद किया गया। पकड़ा गया कर्मचारी ढाबों पर ग्राहकों को बेचने के लिए दिल्ली की बीयर व शराब की तस्करी कर रहा था। वहीं आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम द्वारा थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान ढाबे पर अवैध रूप से शराब पिला रहे वसीम पुत्र फहीमुद्दीन निवासी हिंडन विहार मेरठ रोड को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 15 पव्वे मोट्टा मसालेदार देसी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। दोनों ही तस्कर बिना लाइसेंस के शराब पिलाने के साथ-साथ बाहरी राज्यों की शराब तस्करी कर रहे थे। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।