दीपावली मेले में पांचवें दिन विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित दीपावली मेले में गाजियाबाद के कलाकारों को अपनी प्रतिभा को दिखाने का सुनहरा अवसर मिला है। मेले में रिद्धि सिद्धि आर्ट वर्क द्वारा कत्थक की शानदार प्रस्तुति दी गई। मेले में मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा स्ट्रीट वेंडरों को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के हुनर को आगे लाने के लिए भी प्रतिदिन गाजियाबाद के कलाकारों को मंच पर मौका मिल रहा है।

दीपावली महोत्सव के पांचवें दिन नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों का सम्मान कर उन्हें सर्टिफिकेट भेंट किए गए। साथ ही दीपावली मेले के मंच पर सफाई सुरक्षा वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया, जिसमें सीवर व अन्य सफाई करने वालों को ट्रेनिंग दी गई, जिसमें अधिक से अधिक इक्विपमेंट इस्तेमाल करने के लिए समझाया गया। शहर की बेहतर सफाई हो और सफाई कर्मचारी भी सहूलियत से कार्य करें। इसी क्रम में दिल्ली से आए तुलसी जादूगर की प्रस्तुति सबसे बेहतर रही। तुलसी जादूगर ने ना केवल शहरवासियों का अपनी कला से मन मोह लिया बल्कि जनता को स्वच्छता का संदेश भी दिया। दीपावली मेले में सुंदर प्रस्तुति पर मेयर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा तुलसी जादूगर को प्रतीक चिन्ह सौंपा गया। दीपावली मेले में प्रतिदिन लगभग 10 से 15 हजार लोग पहुंच रहे हैं। मेले में लगे झूलों का भी लोग आनंद उठा रहे है। पार्षदों के साथ-साथ टीम हंड्रेड गाजियाबाद भी नगर निगम का सहयोग कर मेले को सफल बना रही है।नगर निगम द्वारा कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित दीपावली मेला एवं पीएम स्वनिधि महोत्सव में प्रतिदिन काफी भीड़ उमड़ रही है। वहां विभिन्न स्टॉल पर उत्पादों की खरीदारी भी की जा रही है। इसी क्रम में महापौर आशा शर्मा ने सोमवार को स्टॉल से सामान की खरीदारी की। स्टॉल पर भगवान गणेश, मां लक्ष्मी की मूर्ति, खील-बताशे, शुभ लाभ, पायदान, दीपक, अचार आदि की बिक्री हो रही है। महापौर शर्मा ने बताया कि नागरिकों की सुविधा को देखकर मेले को अब प्रतिदिन रात्रि 10 की बजाए 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर्स ने वहां स्टॉल लगाए हैं।