पीडि़त परिवार को मिलेगा न्याय, अधिकारी दिखाये गंभीरता: डॉ अंजू बाला

-राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग सदस्य ने की 11 प्रकरणों पर सुनवाइ

गाजियाबाद। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. अंजू बाला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद में लम्बित आयोग के सन्दर्भों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई।
सदस्या द्वारा जनपद में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गंगवार एवं अन्य विभागों के प्रशासनिक अधिकारी के साथ जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक एवं लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति के उत्थान व कल्याण के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं यथा उज्वला योजना, पीएम आवास योजना, मुद्रा योजना, जन-धन आदि योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति, जनजाति को सुनिश्चित करने के लिए सरकार वचनबद्ध है।

न्याय कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति के व्यक्तियों के प्रकरणो में थानों व न्यायालयों में कोई शिथिलता न बरती जाए साथ ही उन्हें कानून द्वारा यथोचित न्याय दिलाना भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। सदस्या ने निर्देशित किया कि सीवर सफाई में कार्यरत स्वच्छकारों को मानक अनुरूप सुरक्षा उपकरणों के साथ ही सीवर सफाई में उतारा जाए। जिससे जहरीली गैस से उनकी अकाल मृत्यु दर को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुलभ हो सके इस ओर प्रत्येक अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण को अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए जिम्मेदारी सुनिश्चित करनी होगी।

सदस्या द्वारा जन सुनवाई के लिए पहुंचे शिकायतकर्ताओं को सुना गया और उनकी शिकायतों का निराकरण हुआ। उनके द्वारा लंबित प्रकरणो के निस्तारण के लिए समुचित सहयोग का आश्वासन दिया गया। जनसुनवाई में 11 प्रकरणों की सुनवाई सदस्या द्वारा की गई। कुछ प्रकरणों में उनके द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ 27 सितंबर को होने वाली आगामी बैठक में उपस्थित होने के निर्देश देते हुए पुन: संपूर्ण निराकरण पर जोर दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सदस्या को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा आज बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमर जीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ सीमा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।