-सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम: जल सुरक्षा जल संरक्षण के लिए भाजपा ने की बैठक
गाजियाबाद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जल सुरक्षा जल संरक्षण के लिए भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व गोविंदपुरम मंडल अध्यक्ष अमित रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अतिथि एवं वक्ता के रूप में महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, महानगर मीडिया प्रभारी अश्वनी शर्मा, मंडल के प्रभारी राजेंद्र यादव, महानगर मंत्री गुंजन शर्मा, महानगर मीडिया संयोजक प्रदीप चौधरी, किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज भारद्वाज मंचसीन रहे। पप्पू पहलवान ने कहा कि हमें जल संरक्षण की शुरुआत श्याम अपने आप और परिवार से करनी होगी तभी हम जनसंदेश देने के उदाहरण बनेंगे।
महानगर मंत्री गुंजन शर्मा ने कहा इस दौरान घर-घर जाकर जल ही जीवन कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा। घरेलू जल संरक्षण जैसे दाढ़ी बनाते समय, ब्रश करते, बर्तन धोते समय कैसे पानी की बचत करें इसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही लोगों से अपील की गई कि जरूरत होने पर ही नल चलाएं या पानी की टोटी खोलें। गाड़ी धोते समय पाइप के बजाए बाल्टी व मग का प्रयोग करें। इससे पानी बचाया जा सकता है। नहाते समय सावर के बजाय बाल्टी और मग का प्रयोग करें इससे भी पानी की बचत होगी। इसमें पानी को बर्बाद होने से रोका जा सकता है। गोष्ठी में इनके अलावा मंडल महामंत्री उपेंद्र शिशौदिया, संजय कौशिक, मनवीर पंवार, अरूण खुटैल, बृजेश यादव, प्रदीप त्यागी, सतेन्द्र सत्ते, जितेंद्र मीनू, राजू चौधरी आदि मौजूद रहे।