जल निगम ने किया लोनी में बेड़ा गर्क, 40 लाख मिलने के बावजूद नहीं कराया काम

नाराज अधिशासी अधिकारी ने परियोजना प्रबंधक को भेजा पत्र

गाजियाबाद। लोनी में रूक-रूककर बारिश होने से विभिन्न कॉलोनियों में जलभराव की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में जल निगम की लापरवाही सामने आई है। 40 लाख रुपए से ज्यादा का भुगतान होने के बावजूद जल निगम ने भूमिगत नाले की सफाई का काम नहीं कराया है। इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई (प्रथम) जल निगम के परियोजना प्रबंधक को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है।

पत्र में प्रस्तावित कार्य को पूर्ण कराने पर जोर दिया गया है। रूक-रूक कर बारिश होने के कारण लोनी के शांति नगर गेट एवं दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलभराव की विकट समस्या सामने आई है। नागरिकों की परेशानी को देखकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने जल निगम को पत्र भेजकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। पत्र में कहा गया है कि पालिका क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर गेट, इंद्रापुरी भूमिगत नाला एवं सीवर लाइन और पुलिया की सफाई नहीं कराए जाने की वजह से जलभराव हो रहा है।

दिल्ली-सहारनपुर रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने पुलिया की सफाई कराने के लिए 40 लाख 12 हजार 967 रुपए का भुगतान भी गत 20 मई को किया जा चुका है, मगर जल निगम द्वारा भूमिगत नाले की सफाई नहीं कराई गई। 2 माह बीत जाने के बाद भी नाला और सीवर लाइन की सफाई का कार्य अधूरा है। इसकी वजह से नगर पालिका परिषद क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में बारिश के बाद जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। दिल्ली-सहारनपुर रोड एवं आस-पास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने से नागरिकों को सड़क से निकलना दूभर हो गया है। इसकी वजह से क्षेत्र के विधायक, नागरिकों एवं व्यापारियों आदि में रोष है।

ईओ का कहना है कि दिल्ली-सहारनपुर रोड पर जलभराव होने से राष्ट्रीय राजमार्ग-709बी पुराना भी टूट गया है। पीडब्ल्यूडी के अधीन होने की वजह से अब इसकी शिकायत डीएम से भी की गई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर इस समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। शांतिनगर में भूमिगत नाला एवं सीवर लाइन और सरकारी अस्पताल के सामने पुलिया की सफाई का कार्य जल्द पूरा कराने को परियोजना प्रबंधक को पत्र भेजा गया है। इसके लिए अगर किसी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है तो यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम स्वयं जिम्मेदार होंगे।

बता दें कि लोनी में बारिश की वजह से सड़कों पर जलभराव की समस्या है। परेशान नागरिकों ने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी से ट्विटर पर शिकायत कर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। दिल्ली-सहारनपुर रोड स्थित शिव विहार मेट्रो स्टेशन के पास पिछले लंबे समय से जलभराव से आवागमन प्रभावित है। इंद्रापुरी कॉलोनी निवासी एक युवती ने मुख्यमंत्री, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर व डीएम को दिल्ली-सहारनपुर रोड के वीडियो के साथ ट्वीट कर समस्या के समाधान की मांग की है।

लोनी में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल निगम के परियोजना प्रबंधक को भेजकर आपत्ति जाहिर की गई है। यदि जल निगम द्वारा समय से भूमिगत नाले की सफाई करा दी जाती तो आज स्थिति खराब नहीं होती।
केके भड़ाना
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका परिषद लोनी