वंडर क्लब नोएडा ने 62 रन से टेलीफंकन क्लब

चीफ इंजीनियर ने मैन ऑफ दो मैच तरूण को किया सम्मानित

गाजियाबाद। नेहरूनगर स्थित जवाहरलाल नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में फस्र्ट अंडर-19 वीवीआईपी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमिफाइनल में वंडर क्लब नोएडा की टीम ने 62 रनों से जीत हासिल की। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टास जीतकर टेलीफंकन क्लब ने वंडर क्लब नोएडा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टास जीतकर टेलीफंकन क्लब ने वंडर क्लब नोएडा को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। तीन विकेट मात्र 30 रन पर गिर गए। इसके बाद उजैर मलिक 63 व तरुण बिष्ट 100 की बदौलत टीम ने 239 रन बनाकर 240 का लक्ष्य दिया। टेलीफंकन के गेंदबाज तुषार व अभिषेक ने तीन-तीन व ध्रुव सिंह ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टेलीफंकन क्लब की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 49 जोड़े। पूरी टीम 177 रनों पर ढेर हो गई। वंडर क्लब के सैम पांडेय ने चार, संकल्प व प्रियांशु ने दो-दो विकेट लिए। शतक लगाने वाले तरुण बिष्ट को मैन आफ द मैच दिया गया। 62 रनों से मैच जीतकर वंडर क्लब फाइनल में पहुंचा। टीम के बल्लेबाज तरूण बिष्ट को जीडीए के चीफ इंजीनियर विवेकानंद सिंह ने स्टेडियम में पहुंचकर दिनेश शर्मा, प्रताप रावत, रहमान आदि की मौजूदगी में उन्हें मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार दिया। स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच टेलीफुकिन क्रिकेट क्लब ओर नोएडा वंडर्स की टीम के बीच खेला गया। क्लब की टीम के खिलाड़ी रितविक, प्रिंस, अंकित, उजर मलिक,तरूण बिष्ट,संस्कार रावत,शिवम, संकल्प, प्रियांशु, दुष्यंत,संभ्रात ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट में 239 रन बनाए। वहीं,नोएडा वंडर्स की टीम के तुषार, अभिषेक, साहिल, धु्रव सिंह ने नाबाद पारी खेलते हुए 62 रनों से मैच जीत लिया।