आपके रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति की बच सकती है जान: अनिल अग्रवाल

-राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

गाजियाबाद। रक्तदान महादान है और इससे किसी व्यक्ति की जिदगी बचाई जा सकती है तो रक्तदान अवश्य करें। अकसर लोग रक्त देने से डरते या संकोच करते हैं, जबकि यह आपके लिए ही फायदेमंद है। इससे आपके शरीर में नया खून बनता है और आप पहले से ज्यादा चुस्त-दुरुस्त बनते हैं। इसके अलावा आपके खून देने से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है। यह बातें शुक्रवार को राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बाल किशन गुप्ता के नेतृत्व में कविनगर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुए राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कही। उन्होने कहा 18 से 60 वर्ष की आयु तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति अपना रक्तदान कर सकता है। रक्त किसी की जिदगी बचाने में महत्वपूर्ण है। हर स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम 3 माह के अंतराल में एक बार रक्तदान जरूरी करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलदेव राज शर्मा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी विधायक दिनेश गोयल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता उपस्थित रहे। सांसद अनिल अग्रवाल ने राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की। विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल ने रक्तदान महादान कहकर कार्यक्रम आयोजकों की पीठ थपथपाई। राज्य मंत्री बलदेव राज शर्मा ने कहा के युवाओं को रक्तदान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। जिससे कि आने वाली समस्या से निपटा जा सके। सीएमओ एन के गुप्ता ने बताया हम सभी को तीसरी लहर के लिए तैयार रहते हुए संपूर्ण वैक्सीनेशन के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए। एमएमजी हॉस्पिटल की टीम से डॉ उर्वशी गुप्ता, डॉक्टर विनोद कुमार तथा उनके सहायको ने रक्तदान शिविर में योगदान दिया। इस मौके पर अभिषेक गर्ग, नानक शर्मा, सतेंद्र त्यागी, पंडित राकेश शर्मा, पंडित अशोक भारतीय, विनित शर्मा तात, अजय सिंघल, अनुज शर्मा, प्रवीण सेठी, प्रदीप चौधरी, हिमांशु शर्मा, नितिन जैन, जेपी गुप्ता, जगत यादव प्रधान, रितेश शर्मा, एसके चौधरी, संजय गोयल संदीप त्यागी रसम, डा सोनिका शर्मा, प्रमोद वर्मा, लवलेश गर्ग, मयंक यादव, कमल शर्मा, विरेन्द्र कंडेरे, स्वेता शर्मा, कविता डंक, राजकुमारी त्यागी, राजीव अग्रवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।