भाजपा सरकार में युवा हुए बेरोजगार, रालोद ने निकाली रैली

गाजियाबाद। प्रदेश की भाजपा सरकार में युवाओं को नौकरी नहीं मिलने और बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने रोजगार यात्रा के रूप में मोटरसाइकिल रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शनिवार को रालोद छात्र सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य पंवार एवं जिलाध्यक्ष हिमांशु तेवतिया के नेतृत्व में मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरम से रोजगार यात्रा के रूप में मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। रैली गोविंदपुरम से होते हुए कैलाशपुरम, आरके पुरम, सेक्टर-23 संजयनगर, कविनगर, राजनगर, शास्त्री नगर, महेंद्रा एंक्लेव, गांव रईसपुर, हरसांव आदि क्षेत्र से निकाली गई। मुरादनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चौधरी अजयपाल प्रमुख एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष आदित्य पंवार ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है।प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। ऐसे में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में रालोद-सपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद बेरोजगारों को रोजगार मिल सकेगा। इस दौरान रालोद के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन, युवा महानगर अध्यक्ष हिमांशु नागर, भूपेंद्र बॉबी, विनीत चौधरी, डॉ. अजय चौधरी, राजेश तोमर, प्रदीप मुखिया, रजत धीमान, विक्रांत सदरपुर, लोकेश कटारिया, अनुभव चौधरी, महेश यादव, प्रवीण तेवतिया आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं छात्रों ने करीब 400 मोटरसाइकिल के साथ रैली निकालते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।