घंटी बजाओ कार्यक्रम: सांसद आवास पर पुरानी पेंशन के लिए अटेवा ने फिर छेड़ी जंग

-केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्य मंत्री एवं विधायकों को सौंपा ज्ञापन

गाजियाबाद। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के जरिए 30 अगस्त तक पूरे प्रदेश में सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत रविवार को अटेवा के जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों व कर्मचारियों ने केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप, विधायक अजीतपाल त्यागी के प्रतिनिधि मंजीत त्यागी, विधायक अतुल गर्ग, अतुल गर्ग के प्रतिनिधि प्रेम सिंह को ज्ञापन देकर घंटी बजाकर पुरानी पेंशन की बहाली ओर निजीकरण बंद करने की मांग की।

जिलाध्यक्ष मनीष शर्मा ने कहा अटेवा विगत कई वर्षों से शिक्षकों, कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन की बहाली के लिए संघर्षरत है। आज यह लड़ाई पूरे देश में चल रही है। देश के लाखों शिक्षकों और कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय है। अटेवा 2024 के पहले पूरे देश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए संकल्पबद्ध हैं। सांसद हमारे नीति नियंता है इसलिए 2024 से पहले पुरानी पेंशन बहाल करवाकर हम सभी सरकारी कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करें। अटेवा ने मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में लिखा है कि देश के पांच राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। कुछ राज्यों में बहाल होने की प्रक्रिया में है। उत्तर प्रदेश में अभी तक कोई सकारात्मक कदम शासन की तरफ से नहीं उठाया गया है। इससे यहां का शिक्षक, कर्मचारी अपने असुरक्षित भविष्य के प्रति चिंतित, आंदोलित और आक्रोशित भी है। आखिर कैसे एनपीएस के अंतर्गत मात्र 1200, 2 हजार की पेंशन में जिंदगी का गुजारा संभव है।

जिला संगठन मंत्री एसपी सिंह ने ओपीएस की बहाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा बताया और जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने कहा कि जिस प्रकार अन्य प्रदेशों ने पुरानी पेंशन बहाल की है। उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी को बहाल करें। माननीयों को पेंशन दी जा रही है, जबकि शिक्षक-कर्मचारियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार को चेतावनी दी कि पेंशन बहाली तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। महिला जिला अध्यक्ष आरती वर्मा ने निजीकरण पर करारा हमला करते हुए कहा कि निजीकरण आने वाली पीढ़ी के लिए कोढ की की बीमारी है अत: सरकारी संस्थाओं का निजीकरण बंद हो।

जिला उपाध्यक्ष राम शेष वर्मा ने कहा की अर्धसैनिकों जो अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं उन्हें पेंशन से दूर रखना आखिर कैसा राष्ट्रवाद है। घंटी बजाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत रेलवे से मनीष हरिनंदन, एकजुट माध्यमिक से अनुराग यादव, जिला संरक्षक सुधीर त्यागी, ब्लॉक अध्यक्ष लोनी पारस गोस्वामी, ब्लॉक उपाध्यक्ष विनोद कुमार यादव, संगठन मंत्री नवीन कुमार, जिला महामंत्री महिला प्रकोष्ठ मीनू शर्मा, ब्लॉक मुरादनगर से गीतांजलि सक्सेना, महानगर अध्यक्ष अमित त्यागी, विनोद कुमार, प्रवीन कुमार, राकेश सयुक्त मंत्री भोजपुर, कविता चौधरी, सतेंद्र सिंह महानगर संगठन मंत्री के साथ सैकड़ों शिक्षक-कर्मचारियों ने घर पर घंटी बजाई और पुरानी पेंशन की मांग की।