अलर्ट : घुसपैठ की कोशिश में 250-300 आतंकी

पाक की नापाक साजिश, भारतीय सुरक्षा बल सतर्क

नई दिल्ली। भारत को चीन के साथ-साथ पाकिस्तान से भी निरंतर चुनौती मिल रही है। पाकिस्तान अपनी बेजां हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह आतंकियों की घुसपैठ के लिए साजिश रच रहा है। सेटेलाइट में कैद तस्वीरों ने पड़ोसी मूल्क की खौफनाक साजिश को बेनकाब कर दिया है। सेटेलाइट तस्वीरें बताती हैं कि बॉर्डर पर ढाई सौ से ज्यादा आतंकी लॉन्च पैड पर मौजूद हैं। जिन्हें भारत में भेजने की कोशिश हो रही है। इस साजिश का पता चलने के बाद भारतीय सेना ज्यादा चौकन्नी हो गई है। घुसपैठ को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। चीन और पाकिस्तान से भारत को कड़ी चुनौती का सामनीा करना पड़ रहा है। बॉर्डर की हिफाजत के लिए भारतीय सेना पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। दरअसल सीमापार से आतंकी भारत में प्रवेश करने की फिराक में हैं। एलओसी पर 250 से 300 आतंकी मौजूद हैं। सेटेलाइट में कैद तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है। इसके बाद सुरक्षा बलों की सतर्कता और बढ़ गई है। घुसपैठ से निपटने को भारतीय जवान दिन-रात मुस्तैद हैं। उधर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों ने शनिवार की सुबह 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों आतंकियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक कुलगाम जिले के चिनगम क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ कल आधी रात से चल रही है। इस दौरान 2 आतंकी मार दिए गए हैं। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जनपद के पंपोर में सीआरपीएफ की टीम पर एकाएक आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में 2 जवान शहीद हो गए थे। 3 जवानों को काफी चोट आई थी। पंपोर के कांधीजल ब्रिज पर सीआरपीएफ की 110 बटालियन और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान रोड ओपनिंग ड्यूटी (आरओपी) पर तैनात थे, तभी अज्ञात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी।