नीति आयोग की बैठक में नहीं पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री, 23 राज्यों के सीएम ने लिया हिस्सा

पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकल पर दिया जोर, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा

नई दिल्ली। नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 7वीं बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने शिरकत की। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल किसी राजनीतिक दल का एजेंडा नहीं बल्कि यह हम सभी का लक्ष्य है। इस बैठक से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दूरी बनाए रखी। बिहार के सीएम का न आना चर्चाओं में रहा। इसे भाजपा और जनता दल (यू) के बीच बढ़ते गतिरोध से जोड़कर भी देखा गया।

नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की 7वीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नागरिकों को देसी उत्पाद के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने राज्यों से कहा कि उन्हें आयात घटाने और निर्यात बढ़ाने के अवसरों को तलाशना चाहिए। सभी राज्यों को ट्रेड, टूरिज्म और टेक्नोलॉजी (थ्री टी) के प्रोत्साहन मंत्र पर फोकस करना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी संग्रह में वृद्धि हुई है, मगर इसमें और बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके लिए राज्यों को मेहनत करने की जरूरत है। जीएसटी संग्रह को और बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य दोनों के आपसी सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए हमें अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना आवश्यक है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण काल से बाहर निकलने में भारत ने विकासशील देशों को मजबूत संदेश दिया है कि कैसे कम संसाधनों के बावजूद इस प्रकार की चुनौतियों से निपटा जा सकता है और इसका श्रेय राज्यों को जाता है, जिन्होंने सार्वजनिक सेवाओं को नीचे तक पहुंचाया।

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में देश के 23 राज्यों के मुख्यमंत्री, 3 उपराज्यपाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने शिरकत की। बैठक में मुख्य रूप से दाल एव तिलहन के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने, स्कूल की शिक्षा और उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल और शहरी प्रशासनिक तौर-तरीके पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी, आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर आदि भी मौजूद रहे।